Stock ideas : मार्केट टेक्निकल्स पर बात करते हुए केडियानॉमिक्स के सुशील केडिया ने कहा कि बाजार अब एकतरफा तेजी के लिए तैयार नजर आ रहा है। तमाम पीएसयू शेयर बॉटम बना चुके हैं। अब इनमें नए सिरे से तेजी आ सकती है। भारत बिजली का शेयर को यहां से तीन गुना की चाल दिखा सकता है। बैंक निफ्टी यहां से जोरदार तेजी दिखा सकता है। बैंक निफ्टी जल्द ही 54000 फिर उसके बाद 56000 और 60000 का स्तर भी छू सकता है। आरबीआई रेट कट करे या न करे। बैंक निफ्टी के चार्ट ने ठान ली है कि उसको बढ़ना है।
