Get App

साल 2023 में इन शेयरों में निवेशकों का पैसा हुआ डबल, मनीकंट्रोल प्रो की सलाह पर क्या आपने किया था निवेश

मनीकंट्रोल के न्यू ईयर 2023 पोर्टफोलियो ने एक साल में 48 फीसदी रिटर्न दिया है। इस दौरान Nifty का रिटर्न 16 फीसदी रहा है। Nifty 500 ने इस दौरान 22 फीसदी रिटर्न दिया है। रिटर्न के कैलकुलेशन के लिए 23 दिसंबर, 2022 से 11 दिसंबर, 2023 के समय को ध्यान में रखा गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 14, 2023 पर 4:16 PM
साल 2023 में इन शेयरों में निवेशकों का पैसा हुआ डबल, मनीकंट्रोल प्रो की सलाह पर क्या आपने किया था निवेश
मनीकंट्रोल प्रो की रिसर्च टीम ने 2024 के पोर्टफोलियो के लिए स्टॉक्स को सेलेक्ट कर लिया है। अगले साल मार्केट में उतार-चढ़ाव के अनुमान के बावजूद ये स्टॉक्स निवेशकों को मालामाल कर सकते हैं। कई दिन और घंटों की कड़ी मेहनत के बाद 17 आइडिया की पहचान की गई है।

मनीकंट्रोल प्रो (Moneycontrol Pro) की रिसर्च टीम ने दिसंबर 2022 में इनवेस्टमेंट के लिए 9 थीम बताई थी। टीम ने 2023 में इन थीम से जुड़े स्टॉक्स का पोर्टफोलियो बनाया था। ठीक एक साल बाद मनीकंट्रोल ने इन स्टॉक्स के प्रदर्शन की जांच की है। उसने पाया है कि इस पोर्टफोलियो ने एक साल में 48 फीसदी रिटर्न दिया है। इस दौरान Nifty का रिटर्न 16 फीसदी रहा है। Nifty 500 ने इस दौरान 22 फीसदी रिटर्न दिया है। रिटर्न के कैलकुलेशन के लिए 23 दिसंबर, 2022 से 11 दिसंबर, 2023 के समय को ध्यान में रखा गया है। इस पोर्टफोलियो में चार मल्टीबैगर्स भी हैं। इनमें IRCON, Gabriel, Safari और RateGain शामिल हैं। होटल चेन Lemon Tree का प्रदर्शन भी शानदार रहा है।

पोर्टफोलियो में कई सेक्टर की कंपनियां

IRCON रेलवे से जुड़ा PSU है। इस इंजीनियरिंग कंपनी के पास काफी ज्यादा आर्डर हैं। Gabriel को ऑटोमोटिव सेक्टर में तेजी और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के बढ़ रहे इस्तेमाल का फायदा मिला है। सफारी और रेटगेन की चमक ट्रैवल सेक्टर की तस्वीर बदलने की वजह से बढ़ी है। Lemon Tree के शेयरों की चमक बढ़ते रूम रेट और ऑक्युपेंसी की वजह से बढ़ी है। होटल इंडस्ट्री अभी डिमांड-सप्लाई मिसमैच का सामना कर रही है। पोर्टफोलियो की दूसरी कंपनियों को बढ़ते पूंजीगत खर्च का फायदा मिला है। इनमें डिफेंस सेक्टर की गार्डन रीच शिपबिल्डर्स (GRSE), वाटर ट्रीटमेंट से जुड़ी VA Tech Wabag और प्रमुख एनर्जी और इनवायरमेंट सॉल्यूशन कंपनी Thermax शामिल हैं।

फाइनेंशियल स्टॉक्स ने किया निराश

सब समाचार

+ और भी पढ़ें