स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने यस बैंक (Yes Bank) में अपनी 13.18% हिस्सेदारी को जापानी कंपनी सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (SMBC) को बेचने की डील पूरी कर ली। यह पूरा डील करीब 8,889 करोड़ रुपये में हुआ। SBI ने बुधवार को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में यह जानकारी दी। इस खबर के SBI के शेयर आज कारोबार के दौरान 1.5 फीसदी तक उछलकर 843 रुपये के भाव पर पहुंच गए। हालांकि दूसरी ओर Yes Bank के शेयर मामूली गिरावट के साथ 20.94 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे।