Get App

SBI ने Yes Bank की 13.18% हिस्सेदारी बेची, ₹8,889 करोड़ में डील पूरी, शेयर 1.5% उछले

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने यस बैंक (Yes Bank) में अपनी 13.18% हिस्सेदारी को जापानी कंपनी सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (SMBC) को बेचने की डील पूरी कर ली। यह पूरा डील करीब 8,889 करोड़ रुपये में हुआ। SBI ने बुधवार को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में यह जानकारी दी

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Sep 17, 2025 पर 2:36 PM
SBI ने Yes Bank की 13.18% हिस्सेदारी बेची, ₹8,889 करोड़ में डील पूरी, शेयर 1.5% उछले
SMBC ने इस साल मई में Yes Bank में 20% हिस्सेदारी खरीदने का समझौता किया था

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने यस बैंक (Yes Bank) में अपनी 13.18% हिस्सेदारी को जापानी कंपनी सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (SMBC) को बेचने की डील पूरी कर ली। यह पूरा डील करीब 8,889 करोड़ रुपये में हुआ। SBI ने बुधवार को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में यह जानकारी दी। इस खबर के SBI के शेयर आज कारोबार के दौरान 1.5 फीसदी तक उछलकर 843 रुपये के भाव पर पहुंच गए। हालांकि दूसरी ओर Yes Bank के शेयर मामूली गिरावट के साथ 20.94 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे।

SMBC की बड़ी डील

SMBC ने इस साल मई में Yes Bank में 20% हिस्सेदारी खरीदने का समझौता किया था। यह किसी भारतीय प्राइवेट बैंक में अब तक का सबसे बड़ा विदेशी निवेश माना जा रहा है। इस डील के तहत SMBC ने सबसे अधिक करीब 13 फीसदी हिस्सेदारी SBI से खरीदा। वहीं बाकी 7% हिस्सेदारी को एक्सिस बैंक, बंधन बैंक, फेडरल बैंक, HDFC बैंक, ICICI बैंक, IDFC फर्स्ट बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक जैसे दूसरे बैंकों से खरीदा गया।

इन सभी बैंकों ने साल 2020 में यस बैंक को डूबने से बचाने के लिए SBI की अगुआई में 10 रुपये प्रति शेयर के भाव से निवेश किया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें