Get App

आज Tata Motors, BEL, Nykaa, Eraaya Lifespaces समेत इन शेयरों पर रखें नजर

नाइका की पेरेंट कंपनी ने जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में मिड-ट्वेंटीज की कंसोलिडेटेड शुद्ध रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज की है। एपेक्स बिल्डसिस ने इरकॉन इंटरनेशनल के खिलाफ 38.7 करोड़ रुपये का दावा किया है। फैसला मध्यस्थ न्यायाधिकरण द्वारा किया जा रहा है। हाई-टेक पाइप्स ने 7 अक्टूबर को अपना QIP ओपन किया

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 08, 2024 पर 8:11 AM
आज Tata Motors, BEL, Nykaa, Eraaya Lifespaces समेत इन शेयरों पर रखें नजर
आज कुछ कंपनियों के तिमाही नतीजे सामने आने वाले हैं।

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के नतीजे सामने आने के एक दिन पहले सोमवार को शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुए। भारी बिकवाली के चलते से शेयर बाजार में लगातार छठे दिन गिरावट देखी गई। अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन, एनटीपीसी, भारतीय स्टेट बैंक, पावरग्रिड, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, टाइटन, अल्ट्राटेक सीमेंट समेत कई कंपनियों को बड़ी मार झेलनी पड़ी। मंगलवार, 8 अक्टूबर की बात करें आज कुछ कंपनियों के तिमाही नतीजे सामने आने वाले हैं। ऐसे में उनके शेयरों पर ​मार्केट पार्टिसिपेंट्स की नजर रहेगी।

साथ ही कुछ कंपनियों के बिजनेस अपडेट, फंड जुटाने के प्लान, डील्स, अपॉइंटमेंट्स को लेकर सामने आईं डिटेल्स के कारण उनके शेयरों में बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। ये शेयर कौन से हैं, आइए जानते हैं...

इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

नवकार कॉरपोरेशन, ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स इंडिया, वीएल ई-गवर्नेंस एंड आईटी सॉल्यूशंस, दर्शन ओर्ना, एमराल्ड फाइनेंस, गौतम जेम्स, हवा इंजीनियर्स और इंटीग्रा स्विचगियर 8 अक्टूबर को अपनी तिमाही आय की घोषणा करेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें