हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के नतीजे सामने आने के एक दिन पहले सोमवार को शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुए। भारी बिकवाली के चलते से शेयर बाजार में लगातार छठे दिन गिरावट देखी गई। अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन, एनटीपीसी, भारतीय स्टेट बैंक, पावरग्रिड, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, टाइटन, अल्ट्राटेक सीमेंट समेत कई कंपनियों को बड़ी मार झेलनी पड़ी। मंगलवार, 8 अक्टूबर की बात करें आज कुछ कंपनियों के तिमाही नतीजे सामने आने वाले हैं। ऐसे में उनके शेयरों पर मार्केट पार्टिसिपेंट्स की नजर रहेगी।