Get App

Stocks To Buy: डबल डिजिट रिटर्न का लालच! टाटा मोटर्स और L&T समेत इन 5 शेयरों पर रखें पैनी नजर

निफ्टी और सेंसेक्स दोनों ही पिछले हफ्ते नई ऊंचाई पर पहुंच गए, जिससे इंवेस्टर्स को खुशियां मिलीं ये तेजी दूसरे हफ्ते भी जारी रहने के आसार हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड May 26, 2024 पर 10:30 PM
Stocks To Buy: डबल डिजिट रिटर्न का लालच! टाटा मोटर्स और L&T समेत इन 5 शेयरों पर रखें पैनी नजर
शेयर बाजार में इन स्टॉक्स से अच्छा रिटर्न हासिल किया जा सकता है।

भारतीय शेयर बाजार ने चुनावी अनिश्चितताओं और वैल्यूएशन को लेकर चिंताओं के बावजूद पिछले हफ्ते शानदार प्रदर्शन किया। निफ्टी और सेंसेक्स दोनों ही पिछले हफ्ते नई ऊंचाई पर पहुंच गए, जिससे इंवेस्टर्स को खुशियां मिलीं। ये तेजी दूसरे हफ्ते भी जारी रहने के आसार हैं। मगर चुनाव और महंगाई की चिंताओं के बीच भी कुछ ऐसे शेयर हैं, जिन पर एनालिस्ट की पैनी नजर है। रेलिगेयर ब्रोकिंग के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट- रिसर्च अजीत मिश्रा ने 5 दमदार शेयरों के बारे में बताया, जो कम समय में मोटा लाभ कमाकर दे सकते हैं।

टाटा मोटर्स: आखिरी ट्रेडिंग प्राइस- 960.55 रुपये | टारगेट प्राइस: 1,200 रुपये | स्टॉप लॉस: 909 रुपये

टाटा मोटर्स के शेयरों में तेजी की उम्मीद है। 920 रुपये के लेवल पर मजबूत सपोर्ट मिलने के बाद शेयरों में उछाल आया है। यह 1200 रुपये के टारगेट को दर्शाता है। वहीं 900 रुपये को स्टॉप लॉस रखना सही रहेगा। टेक्निकल एनलिसिस्ट भी तेजी के संकेत दे रहे हैं।

टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स: आखिरी ट्रेडिंग प्राइस- 1,098.25 रुपये | टारगेट प्राइस: 1,300 रुपये | स्टॉप लॉस: 1,050 रुपये

सब समाचार

+ और भी पढ़ें