Get App

32% तक चढ़ सकता है इस EV कंपनी का शेयर, दो-दो ब्रोकरेज फर्मों ने दी 'Buy' रेटिंग

Ather Energy Shares: इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी एथर एनर्जी के शेयर आज 30 जुलाई को शुरुआती कारोबार में 2.5 फीसदी तक उछल गए। यह तेजी ऐसे समय में आई जब दो-दो ब्रोकरेज फर्मों ने इस शेयर को 'Buy (खरीदें)' रेटिंग दी है। Nomura और HSBC दोनों ब्रोकरेज हाउसों ने इस स्टॉक को 'Buy' की रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Jul 30, 2025 पर 9:43 AM
32% तक चढ़ सकता है इस EV कंपनी का शेयर, दो-दो ब्रोकरेज फर्मों ने दी 'Buy' रेटिंग
Ather Energy Shares: एथर एनर्जी फिलहाल भारत की चौथी सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी है

Ather Energy Shares: इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी एथर एनर्जी के शेयर आज 30 जुलाई को शुरुआती कारोबार में 2.5 फीसदी तक उछल गए। यह तेजी ऐसे समय में आई जब दो-दो ब्रोकरेज फर्मों ने इस शेयर को 'Buy (खरीदें)' रेटिंग दी है। Nomura और HSBC दोनों ब्रोकरेज हाउसों ने इस स्टॉक को 'Buy' की रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है और शेयर में 32% तक की संभावित बढ़त का अनुमान जताया है। जापानी ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने एथर एनर्जी के लिए 458 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। वहीं HSBC ने इसे 450 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है।

सुबह 9.30 बजे के करीब, एथर एनर्जी के शेयर एनएसई पर 2 फीसदी की तेजी के साथ 351.95 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। यह इसके IPO प्राइस 321 रुपये से थोड़ा ऊपर है। इस साल अब तक शेयर में करीब 14.8% की तेजी आ चुकी है।

EV सेगमेंट में लंबी अवधि की बड़ी संभावना

नोमुरा का कहना कि आने वाले दशक में टू-व्हीलर इंडस्ट्री में ग्रोथ की अगुआई इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) करेंगे और एथर एनर्जी इसका बड़ा लाभार्थी बन सकता है। ब्रोकरेज का अनुमान है कि टू-व्हीलर सेगमेंट में EV की हिस्सेदारी FY24 के 6% से बढ़कर FY30 तक 19% तक पहुंच सकती है। इसके मुकाबले इंटरनल कम्बशन इंजन (ICE) वाहनों की वॉल्यूम ग्रोथ इस दौरान अपने पीक पर पहुंच जाएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें