Ather Energy Shares: इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी एथर एनर्जी के शेयर आज 30 जुलाई को शुरुआती कारोबार में 2.5 फीसदी तक उछल गए। यह तेजी ऐसे समय में आई जब दो-दो ब्रोकरेज फर्मों ने इस शेयर को 'Buy (खरीदें)' रेटिंग दी है। Nomura और HSBC दोनों ब्रोकरेज हाउसों ने इस स्टॉक को 'Buy' की रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है और शेयर में 32% तक की संभावित बढ़त का अनुमान जताया है। जापानी ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने एथर एनर्जी के लिए 458 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। वहीं HSBC ने इसे 450 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है।
