Get App

Stocks to Buy: सिटी ने 2026 के लिए चुने ये 5 स्पेशल शेयर, मिल सकता है 40% तक रिटर्न

Stocks to Buy: ब्रोकरेज फर्म सिटी (Citi) ने साल 2026 के लिए पांच ऐसे स्टॉक्स की पहचान की है जिसे उसे अपना “कॉन्ट्रेरियन पिक्स” बताया है। ब्रोकरेज का कहना है कि इन शेयरों में मौजूदा स्तर से 40% तक का रिटर्न मिल सकता है। इन शेयरों में ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस, जुबिलेंट फूडवर्क्स, वोल्टास, ल्यूपिन, और HPCL शामिल हैं

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Dec 10, 2025 पर 10:03 AM
Stocks to Buy: सिटी ने 2026 के लिए चुने ये 5 स्पेशल शेयर, मिल सकता है 40% तक रिटर्न
Stocks to Buy: सिटी ने वोल्टास के शेयर के लिए 1,775 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है

Stocks to Buy: ब्रोकरेज फर्म सिटी (Citi) ने साल 2026 के लिए पांच ऐसे स्टॉक्स की पहचान की है जिसे उसे अपना “कॉन्ट्रेरियन पिक्स” बताया है। ब्रोकरेज का कहना है कि इन शेयरों में निवेशकों को मौजूदा स्तर से 40% तक का रिटर्न मिल सकता है। इन शेयरों में ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस लिमिटेड, जुबिलेंट फूडवर्क्स लिमिटेड, वोल्टास लिमिटेड, ल्यूपिन लिमिटेड, और HPCL शामिल हैं।

ब्रोकरेज ने कहा कि साल 2026 में उसे बैकिंग, टेलीकॉम, ऑटो, हेल्थकेयर और डिफेंस शेयरों में मजबूती की उम्मीद है और इसने इस सेक्टर के लिए ओवरवेट नजरिया रखा है। वहीं दूसरी ओर IT सर्विसेज, कंज्यूमर स्टेपल्स और मेटल्स सेक्टर पर ब्रोकरेज का नजरिया अंडरवेट है।

आइए सिटी के पांचों कॉन्ट्रेरियन स्टॉक पिक्स पर एक नजर डालते हैं-

1. ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस (ICICI Prudential Life Insurance)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें