Swiggy QIP: ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म और क्विक कॉमर्स कंपनी स्विगी के क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) को देश के टॉप म्यूचुअल फंड्स का तगड़ा रिस्पांस मिला। मनीकंट्रोल को जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक देश के चार म्यूचुअल फंड्स- एसबीआई म्यूचुअल फंड, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड समेत अन्य संस्थागत निवेशकों से स्विगी के ₹10 हजार करोड़ के क्यूआईपी को 4 गुना से अधिक यानी करीब ₹40 हजार करोड़ की बोली मिली है। स्विगी का यह क्यूआईपी पिछले साल नवंबर 2024 में इसका ₹11327 करोड़ का आईपीओ आने के करीब एक साल के बाद आया है। इस इश्यू के लिए फ्लोर प्राइस प्रति शेयर ₹390.51 फिक्स किया गया है।
