Get App

Swiggy QIP में टॉप 4 म्यूचुअल फंड्स जमकर लगा रहे पैसे, इस फ्लोर प्राइस पर मिली 4 गुना बोली

Swiggy QIP: स्विगी के ₹10 हजार करोड़ के क्यूआईपी इश्यू को निवेशकों का तगड़ा रिस्पांस मिल रहा है। देश के चार बड़े म्यूचुअल फंड्स ने इसमें ताबड़तोड़ बोली लगाई है जिसके चलते यह 4 गुना सब्सक्राइब हो गया। जानिए लिस्टिंग के महज 13 महीने में कंपनी यह इश्यू लेकर क्यों आई और इसके आईपीओ में किन म्यूचुअल फंडों ने गहरी दिलचस्पी दिखाई है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Dec 10, 2025 पर 1:20 PM
Swiggy QIP में टॉप 4 म्यूचुअल फंड्स जमकर लगा रहे पैसे, इस फ्लोर प्राइस पर मिली 4 गुना बोली
Swiggy QIP: ₹4475 करोड़ यानी स्विगी के क्यूआईपी का एक बड़ा हिस्सा स्विगी के डार्क स्टोर्स और वेयरहाउसेज समेत क्विक कॉमर्स फुलफिलमेंट नेटवर्क पर खर्च होंगे।

Swiggy QIP: ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म और क्विक कॉमर्स कंपनी स्विगी के क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) को देश के टॉप म्यूचुअल फंड्स का तगड़ा रिस्पांस मिला। मनीकंट्रोल को जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक देश के चार म्यूचुअल फंड्स- एसबीआई म्यूचुअल फंड, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड समेत अन्य संस्थागत निवेशकों से स्विगी के ₹10 हजार करोड़ के क्यूआईपी को 4 गुना से अधिक यानी करीब ₹40 हजार करोड़ की बोली मिली है। स्विगी का यह क्यूआईपी पिछले साल नवंबर 2024 में इसका ₹11327 करोड़ का आईपीओ आने के करीब एक साल के बाद आया है। इस इश्यू के लिए फ्लोर प्राइस प्रति शेयर ₹390.51 फिक्स किया गया है।

Swiggy QIP के पैसे कैसे होंगे खर्च?

₹4475 करोड़ यानी स्विगी के क्यूआईपी का एक बड़ा हिस्सा स्विगी के डार्क स्टोर्स और वेयरहाउसेज समेत क्विक कॉमर्स फुलफिलमेंट नेटवर्क पर खर्च होंगे। स्विगी की योजना अपना फुलफिलमेंट फुटप्रिंट 30 नवंबर 2025 को 50 लाख स्क्वेयर फीट से बढ़ाकर दिसंबर 2028 तक 67 लाख स्क्वेयर फीट तक ले जाने की है।

स्विगी के क्यूआईपी के ₹985 करोड़ टेक्नोलॉजी और क्लाउड इंफ्रा पर खर्च होंगे। फाइलिंग के मुताबिक स्विगी का मौजूदा क्लाउड सर्विसेज एग्रीमेंट फरवरी 2026 में एक्सपायर होगा और कंपनी ने छह वर्षों में ₹1820 करोड़ की प्रस्तावित क्लाउड प्रतिबद्धता को लेकर नॉन-बाइंडिंग एग्रीमेंट किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें