Get App

Stocks To Buy: इस मिडकैप IT स्टॉक में 29% तेजी का दम, मोतीलाल ओसवाल ने दी खरीदने की सलाह

Stocks To Buy: मोतीलाल ओसवाल ने कोफोर्ज पर 'Buy' रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक, कोफोर्ज के शेयरों में मौजूदा स्तर से 29% अपसाइड की संभावना है। जानिए पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Aug 30, 2025 पर 5:40 PM
Stocks To Buy: इस मिडकैप IT स्टॉक में 29% तेजी का दम, मोतीलाल ओसवाल ने दी खरीदने की सलाह
कोफोर्ज का शेयर गुरुवार को 0.36% गिरकर ₹1,733 पर बंद हुआ।

Stocks To Buy: ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (MOFSL) ने आईटी कंपनी कोफोर्ज पर अपना 'Buy' रेटिंग को दोहराया है। उसने कोफोर्ज के लिए ₹2,240 का प्राइस टारगेट तय किया है। मौजूदा ₹1,726 के शेयर प्राइस से यह लगभग 29.8% अपसाइड की संभावना दिखाता है।

MOFSL का कहना है कि कोफोर्ज की मजबूत एक्जीक्यूटेबल ऑर्डर बुक और अलग-अलग वर्टिकल्स में स्थिर क्लाइंट खर्च कंपनी के ऑर्गेनिक बिजनेस को मजबूती देंगे। कंपनी FY26 में $20 मिलियन से ज्यादा वैल्यू वाली कम से कम 20 डील्स साइन करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। इनमें से 5 पहले ही पूरे हो चुके हैं। प्रैक्टिव प्रपोजल्स की जीत दर 40-45% है।

मार्जिन गाइडेंस और वैल्यूएशन

कोफोर्ज ने FY26 के लिए 14% (रिपोर्टेड) EBIT मार्जिन का गाइडेंस दिया है। मैनेजमेंट का मानना है कि यह ग्रोथ को रफ्तार देने के लिए पर्याप्त है। हालांकि, क्षमता विस्तार और अधिग्रहण में आक्रामक निवेश के कारण कंपनी का फ्री कैश फ्लो (FCF) ग्रोथ मिड-कैप और लार्ज-कैप प्रतिद्वंद्वियों से पिछड़ा हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें