Stocks To Buy: ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (MOFSL) ने आईटी कंपनी कोफोर्ज पर अपना 'Buy' रेटिंग को दोहराया है। उसने कोफोर्ज के लिए ₹2,240 का प्राइस टारगेट तय किया है। मौजूदा ₹1,726 के शेयर प्राइस से यह लगभग 29.8% अपसाइड की संभावना दिखाता है।