Get App

Stocks to Watch: 14 अक्टूबर को फोकस में रहेंगे ये 13 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल

Stocks to Watch: 14 अक्टूबर को HCL Tech, Anand Rathi, LT Foods, Waaree Energies और Tata Steel समेत 13 कंपनियों के शेयर निवेशकों की नजर में रहेंगे। कंपनियों ने तिमाही नतीजे, अधिग्रहण और डिविडेंड अपडेट साझा किए हैं।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Oct 13, 2025 पर 9:57 PM
Stocks to Watch: 14 अक्टूबर को फोकस में रहेंगे ये 13 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल
एलटी फूड्स ने यूरोप में अपनी उपस्थिति मजबूत करने के लिए बड़ा अधिग्रहण किया है।

Stocks to Watch: मंगलवार, 14 अक्टूबर को शेयर मार्केट में कुछ कंपनियों पर खास नजर रहेगी। कई कंपनियों ने तिमाही नतीजे, अधिग्रहण और स्ट्रैटेजिक फैसलों जैसी अहम बिजनेस अपडेट साझा की हैं। इससे इनके शेयरों में बड़ी हलचल दिख सकती है। आइए जानते हैं उन 13 स्टॉक्स के बारे में, जो मंगलवार के कारोबारी सत्र में निवेशकों के रडार पर रहेंगे।

HCL Tech

आईटी कंपनी HCL टेक्नोलॉजीज ने वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में मजबूत नतीजे पेश किए हैं। कंपनी का मुनाफा बढ़कर ₹4,236 करोड़ पहुंच गया, जो पिछली जून तिमाही के ₹3,843 करोड़ से 10.3% ज्यादा है। साथ ही, HCL Tech ने ₹12 प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है।

KFin Technologies

सब समाचार

+ और भी पढ़ें