Stocks to Watch: वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही के नतीजे आना जारी है। कुछ कंपनियों ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है, तो कुछ को गिरावट का सामना करना पड़ा। वहीं, कुछ अन्य कंपनियां बड़े अपडेट के चलते चर्चा में हैं। इस लिस्ट में ऑटो, पावर, फार्मा, बैंकिंग और रियल एस्टेट जैसे तमाम सेक्टर्स की बड़ी कंपनियां शामिल हैं। आइए जानते हैं कि गुरुवार (15 मई 2025) को किन शेयरों पर निवेशकों की नजर रहेगी।
