Get App

Stocks to Watch: मंगलवार 28 अक्टूबर को फोकस में रहेंगे ये 13 स्टॉक, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका

Stocks to Watch: मंगलवार, 28 अक्टूबर को बाजार में 13 कंपनियों के स्टॉक्स पर निवेशकों की खास नजर रहेगी। IOC, JK Tyre, RVNL और Adani Energy जैसी कंपनियों ने तिमाही नतीजे और नए ऑर्डर जैसे अहम बिजनेस अपडेट दिए हैं। इससे इनके शेयरों में तेज हलचल देखने को मिल सकती है। चेक करें पूरी लिस्ट।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Oct 27, 2025 पर 10:23 PM
Stocks to Watch: मंगलवार 28 अक्टूबर को फोकस में रहेंगे ये 13 स्टॉक, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका
Sona BLW का मुनाफा सालाना आधार पर 20 फीसदी बढ़कर ₹173 करोड़ रहा।

Stocks to Watch: शेयर बाजार के निवेशकों के लिए मंगलवार, 28 अक्टूबर का दिन अहम रहने वाला है। कई दिग्गज कंपनियों ने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। इनमें IOC, JK Tyre, Bata और Adani Energy शामिल हैं। वहीं, RVNL और Dilip Buildcon को नए प्रोजेक्ट मिले हैं। इन अपडेट्स के चलते इन 13 स्टॉक्स पर बाजार की खास नजर रहेगी।

IOC

सितंबर तिमाही में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) का मुनाफा बढ़कर ₹7,610 करोड़ हो गया, जो पिछली तिमाही में ₹5,688 करोड़ था। हालांकि, कंपनी की कुल आय तिमाही आधार पर घटकर ₹1.79 लाख करोड़ पर पहुंच गई, जो पहले ₹1.92 लाख करोड़ थी। सोमवार को शेयर 3.23 फीसदी बढ़कर ₹155.23 पर बंद हुआ।

JK Tyre

सब समाचार

+ और भी पढ़ें