Get App

Stocks to Watch: सोमवार 3 नवंबर को फोकस में रहेंगे ये 22 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका

Stocks to Watch: सोमवार 3 नवंबर को 22 कंपनियों के स्टॉक्स निवेशकों के रडार पर रहेंगे। इनमें टाटा मोटर्स, महिंद्रा, पतंजलि, HUL जैसे बड़े नाम शामिल हैं। इन कंपनियों ने तिमाही नतीजे और नए ऑर्डर जैसे अहम बिजनेस अपडेट दिए हैं। इससे इनके शेयरों में बड़ी हलचल दिक सकती है। चेक करें पूरी लिस्ट।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 02, 2025 पर 3:36 PM
Stocks to Watch: सोमवार 3 नवंबर को फोकस में रहेंगे ये 22 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका
महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) की कुल व्हीकल सेल्स बीते महीने 1.20 लाख यूनिट्स रही।

Stocks to Watch: सोमवार, 3 नवंबर को बाजार की शुरुआत से पहले कई कंपनियों की अहम खबरें निवेशकों का ध्यान खींच सकती हैं। ऑटो, डिफेंस, सीमेंट और एफएमसीजी सेक्टर की बड़ी कंपनियों ने मजबूत नतीजे और नए ऑर्डर की जानकारी दी है। वहीं कुछ फर्मों में मैनेजमेंट बदलाव और टैक्स नोटिस जैसी खबरें भी आई हैं। आइए देखते हैं सोमवार के कारोबारी सत्र में कौन से 22 स्टॉक्स रहेंगे फोकस में।

Tata Motors

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड ने अक्टूबर 2025 में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कुल 61,295 यूनिट्स की बिक्री की, जो 26.6% की सालाना वृद्धि है। पिछले साल अक्टूबर 2024 में यह आंकड़ा 48,423 यूनिट्स था। कंपनी के मुताबिक, उसे फेस्टिव सीजन का फायदा मिला है।

M&M

सब समाचार

+ और भी पढ़ें