Get App

Stocks to Watch: बुधवार को फोकस में रहेंगे ये 12 शेयर, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका

Stocks to Watch: बुधवार को Bajaj Finance, BPCL, Vishal Mega Mart जैसी 12 कंपनियां निवेशकों के रडार पर रहेंगी, जिनके हालिया नतीजे, डिविडेंड घोषणाएं, इस्तीफे और इक्विटी रेजिंग प्लान मार्केट में हलचल मचा सकते हैं।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Apr 29, 2025 पर 11:06 PM
Stocks to Watch: बुधवार को फोकस में रहेंगे ये 12 शेयर, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका
कुछ कंपनियां टॉप मैनेजमेंट के इस्तीफे और FPO लाने की संभावना की वजह से भी चर्चा में रहेंगी।

Stocks to Watch: वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही के लिए कंपनियां जोरशोर से तिमाही नतीजे जारी कर रही हैं। किसी ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया, तो किसी को प्रॉफिट गिरने का झटका लगा। कुछ कंपनियां टॉप मैनेजमेंट के इस्तीफे और FPO लाने की संभावना की वजह से भी चर्चा में हैं। आइए उन 12 प्रमुख कंपनियों के बारे में जानते हैं, जो बुधवार (30 अप्रैल) को निवेशकों के रडार पर रहेंगी।

1. Bajaj Finance

बजाज फाइनेंस का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट मार्च तिमाही में ₹4,545.6 करोड़ रहा। यह CNBC-TV18 के ₹4,578 करोड़ के अनुमान से थोड़ा कम है। नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) भी उम्मीद से कम ₹9,807.1 करोड़ रही। हालांकि, सालाना आधार पर मुनाफे में 19% और NII में 22.4% की बढ़त दर्ज की गई।

2. Bajaj Finserv

सब समाचार

+ और भी पढ़ें