Get App

Stocks to Watch: बुधवार 30 जुलाई को फोकस में रहेंगे ये 12 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका

Stocks to Watch: बुधवार, 30 जुलाई को L&T, Dilip Buildcon, Piramal समेत 12 कंपनियों के तिमाही नतीजों और बिजनेस अपडेट के चलते इनके स्टॉक्स में तेज हलचल की संभावना है। निवेशकों के लिए मुनाफे के कई मौके बन सकते हैं।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jul 29, 2025 पर 8:42 PM
Stocks to Watch: बुधवार 30 जुलाई को फोकस में रहेंगे ये 12 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका
बैंक ऑफ इंडिया का नेट प्रॉफिट 32.2% बढ़कर 2,252 करोड़ रुपये हो गया।

Stocks to Watch: शेयर बाजार में बुधवार, 30 जुलाई को 12 कंपनियों के स्टॉक्स में बड़ी हलचल दिख सकती है। इन कंपनियों ने तिमाही नतीजों का ऐलान करने के साथ अहम बिजनेस अपडेट दिए हैं। इनमें L&T, ब्लू डार्ट और दिलीप बिल्डकॉन जैसे दिग्गज नाम शामिल हैं। जानिए उन 12 स्टॉक्स के बारे में, जो बुधवार के कारोबारी सत्र में निवेशकों के रडार पर रहेंगे।

L&T

जून तिमाही में लार्सन एंड टुब्रो (L&T) ने 3,617 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो CNBC-TV18 के अनुमान 3,387 करोड़ रुपये से अधिक रहा। मुनाफा पिछले साल की तुलना में 29.9% बढ़ा। कंपनी की आय 15.5% बढ़कर 63,678 करोड़ रुपये रही, जो अनुमानित 62,829 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

Blue Dart Express

सब समाचार

+ और भी पढ़ें