Get App

Stocks to Watch: सोमवार को इन 12 कंपनियों पर रहेगी निवेशकों की पैनी नजर, दिख सकती है बड़ी हलचल

Stocks to Watch: शेयर बाजार में सोमवार को निवेशकों और ट्रेडर्स की इन 12 कंपनियों पर पैनी नजर रहेगी। इनमें SBI, Tata Motors, Adani Ports और Swiggy जैसे नाम शामिल हैं। तिमाही नतीजों, प्रोजेक्ट्स और डील्स के चलते इन स्टॉक्स में बड़ी हलचल संभव है।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड May 04, 2025 पर 2:52 PM
Stocks to Watch: सोमवार को इन 12 कंपनियों पर रहेगी निवेशकों की पैनी नजर, दिख सकती है बड़ी हलचल
SBI ने मार्च तिमाही (Q4FY25) में 9.9% की सालाना गिरावट के साथ ₹18,643 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया।

Stocks to Watch: वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही (Q4) के नतीजों, डील्स, प्रोजेक्ट्स और अपडेट्स के चलते सोमवार (5 मई 2025) को कुछ खास कंपनियों पर शेयर बाजार की खास नजर रहेगी। बैंकिंग से लेकर मैन्युफैक्चरिंग और रिटेल तक, कई सेक्टर्स से अहम खबरें आई हैं, जो निवेशकों के सेंटिमेंट को प्रभावित कर सकती हैं। जानिए किस सेक्टर में क्या हलचल है और किन स्टॉक्स पर रहेगी ट्रेडर्स की पैनी निगाह।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)

भारत के सबसे बड़े ऋणदाता SBI ने मार्च तिमाही (Q4FY25) में 9.9% की सालाना गिरावट के साथ ₹18,643 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया। यह पिछले साल इसी अवधि में ₹20,698 करोड़ था। हालांकि, नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 1.5% बढ़कर ₹42,774 करोड़ हो गई। इससे जाहिर होता है कि लोन ग्रोथ बनी रही, लेकिन मार्जिन पर दबाव रहा।

City Union Bank

सब समाचार

+ और भी पढ़ें