Get App

Stocks to Watch: टीसीएस से लेकर ग्लेनमार्क फार्मा तक, आज इन 10 शेयरों में रह सकती है तगड़ी हलचल

Stocks to Buy: शेयर बाजार में जून तिमाही के नतीजों का सीजन शुरू हो चुका है। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे ऐसे 5 दमदार शेयरों के बारे में, जिनमें 21% से लेकर 33% तक का रिटर्न मिलने की संभावना जताई गई है। बड़ी ब्रोकरेज फर्मों जैसे मॉर्गन स्टैनली, HSBC, मोतीलाल ओसवाल और बर्नस्टीन ने इन शेयरों पर Buy या Outperform की रेटिंग दी है। इस लिस्ट में कुछ सरकारी कंपनियों के शेयर भी शामिल हैं

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 11, 2025 पर 8:13 AM
Stocks to Watch: टीसीएस से लेकर ग्लेनमार्क फार्मा तक, आज इन 10 शेयरों में रह सकती है तगड़ी हलचल
Stocks to Watch Today: इरेडा का जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा 35.7 फीसदी घटकर 246.9 करोड़ रहा

Stocks to Buy: भारतीय शेयर बाजारों के आज 11 जुलाई को लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ खुलने का अनुमान है। गिफ्टी निफ्टी करीब 150 अंकों के अंतर से कारोबार कर रहा था, जो बाजार में नेगेटिव शुरुआत का संकेत है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज के कारोबार के दौरान सबसे अधिक हलचल देखने को मिल सकती है। इन शेयरों में टीसीएस, टाटा एलेक्सी, जी एंटरटेनमेंट, ग्लेनमार्क फार्मा और IREDA सहित कई स्टॉक शामिल हैं।

1. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS)

कंपनी का जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 6% बढ़कर 12,760 करोड़ रहा। वहीं रेवेन्यू 1.3 फीसदी बढ़कर 63,437 करोड़ रुपये रहा। हालांकि कॉस्टैंट करेंसी में रेवेन्यू में 3.1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। कंपनी ने हर शेयर पर 11 रुपये के डिविडेंड का भी ऐलान किया है।

2. टाटा एलेक्सी (Tata Elxsi)

कंपनी का जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 21.6 फीसदी घटकर 144.4 करोड़ रहा। रेवेन्यू में भी 3.7 फीसदी की गिरावट आई और यह 892.1 करोड़ रुपये रहा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें