Stocks to Watch: मंगलवार को फोकस में रहेंगे ये 8 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल

Stocks to Watch: शेयर बाजार में मंगलवार को 8 कंपनियों के शेयरों में बड़ी हलचल दिख सकती है। ये स्टॉक्स कॉर्पोरेट एक्शन, नई डील्स और मैनेजमेंट चेंज के कारण निवेशकों के रडार पर रहेंगे। जानिए पूरी डिटेल।

अपडेटेड Jun 09, 2025 पर 10:03 PM
Story continues below Advertisement
IRB Infrastructure कंपनी ने मई 2025 में 9% की सालाना ग्रोथ के साथ ₹581 करोड़ का टोल रेवेन्यू दर्ज किया।

Stocks to Watch: शेयर बाजार में हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार (10 जून 2025) को कुछ चुनिंदा स्टॉक्स खास फोकस में रह सकते हैं। लेटेस्ट कॉर्पोरेट एक्शन, नई डील्स, टॉप मैनेजमेंट में बदलाव और रेगुलेटरी अपडेट्स के चलते इनमें हलचल देखने को मिल सकती है। आइए जानते हैं किन शेयरों पर रहेंगी बाजार की नजर।

IRB Infrastructure

कंपनी ने मई 2025 में 9% की सालाना ग्रोथ के साथ ₹581 करोड़ का टोल रेवेन्यू दर्ज किया। पिछले साल मई में यह ₹536 करोड़ था। शेयर में सोमवार को 2.96% की बढ़त दर्ज हुई और यह ₹53.18 पर बंद हुआ।


AstraZeneca Pharma India

AstraZeneca Pharma India ने प्रवीण अक्किनेपल्ली को 1 जुलाई 2025 से कंपनी का नया मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया है। मौजूदा एमडी संजय कुमार पंचाल 30 जून को पद से इस्तीफा देंगे। कंपनी के अनुसार, पंचाल अब अमेरिका स्थित ग्लोबल ग्रुप में नई भूमिका निभाएंगे। सोमवार को कंपनी का शेयर 2.33% की बढ़त के साथ ₹10,018.50 पर बंद हुआ।

ITD Cementation India

ITD Cementation ने ओडिशा में Greenfield Captive Jetty प्रोजेक्ट के तहत बर्थ और ब्रेकवाटर निर्माण के लिए ₹893 करोड़ (GST सहित) का नया कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है। यह जानकारी कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में दी। सोमवार को इसका शेयर 1.36% ऊपर चढ़कर ₹758 पर बंद हुआ।

Force Motors

फोर्स मोटर्स ने जानकारी दी है कि संजय कुमार बोहरा ने 9 जून को CFO पद से इस्तीफा दे दिया है। उनकी जगह ऋषि लुहारुका को 10 जून से नया CFO नियुक्त किया गया है। सोमवार को शेयर में 2.42% गिरावट देखी गई और यह ₹12,200 पर बंद हुआ। हालांकि, पिछले एक साल में शेयर 43.49% ऊपर गया है।

Premier Energies

सूत्रों के अनुसार, South Asia Growth Fund II Holdings कंपनी के करीब 2.5 करोड़ शेयर यानी 5.5% इक्विटी ब्लॉक डील के जरिए बेच सकती है। ₹1,051.50 प्रति शेयर का फ्लोर प्राइस तय किया गया है, जो मौजूदा भाव से लगभग 1% कम है। सोमवार को शेयर 2.5% चढ़कर ₹1,080 पर बंद हुआ।

Oberoi Realty

पंकज गुप्ता ने 9 जून 2025 से कंपनी के CEO - Commercial Real Estate पद से इस्तीफा दे दिया है। शेयर में सोमवार को 0.28% की गिरावट दर्ज की गई और यह ₹1,902.90 पर बंद हुआ।

Jana Small Finance Bank

बैंक ने RBI को आवेदन देकर खुद को स्मॉल फाइनेंस बैंक से यूनिवर्सल बैंक में बदलने की स्वीकृति मांगी है। सोमवार को बैंक का शेयर 6.57% उछलकर ₹519.90 पर बंद हुआ।

Capri Global Capital Ltd

कैपरी ग्लोबल कैपिटल लिमिटेड ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए इक्विटी शेयर जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि QIP का फ्लोर प्राइस ₹153.93 प्रति शेयर तय किया गया है।

यह भी पढ़ें : SIP Calculator: SIP से कितने समय में बनेगा ₹10 लाख का फंड, हर महीने कितना करना होगा निवेश?

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।