Get App

Stocks to Watch: मंगलवार को इन 10 शेयरों पर रहेगा फोकस, दिख सकती है बड़ी हलचल

Stocks to Watch: 13 मई को शेयर बाजार में 9 कंपनियों पर रहेगी नजर। कुछ ने शानदार तिमाही नतीजे दिए हैं, तो कुछ बिकवाली, फंड जुटाने या इस्तीफों की वजह से चर्चा में हैं। आइए जानते हैं पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड May 12, 2025 पर 10:14 PM
Stocks to Watch: मंगलवार को इन 10 शेयरों पर रहेगा फोकस, दिख सकती है बड़ी हलचल
इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी एथर एनर्जी को जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में ₹234.4 करोड़ का शुद्ध घाटा हुआ है।

Stocks to Watch: स्टॉक मार्केट में मंगलवार (13 मई 2025) को कुछ कंपनियों के शेयरों में बड़ी हलचल दिख सकती है। कुछ कंपनियों ने दमदार तिमाही नतीजे पेश किए हैं, तो कुछ बड़ी डील्स और इस्तीफों को लेकर सुर्खियों में हैं। वहीं, कुछ कंपनियां फंड जुटाने की तैयारी में हैं, और कुछ में प्रमोटर्स या निवेशकों की बिकवाली की संभावना है। ऐसे में मंगलावर के लिए ये 9 टॉप स्टॉक्स टू वॉच हैं, जिन पर ट्रेडर और इन्वेस्टर को नजर रखनी चाहिए।

Paytm

चीन की फिनटेक कंपनी Antfin डिजिटल पेमेंट कंपनी Paytm में से 4% हिस्सेदारी बेच सकती है। ब्लॉक डील्स के जरिए यह बिक्री ₹2,066 करोड़ की हो सकती है। इस डील के लिए फ्लोर प्राइस ₹809.75 प्रति शेयर तय किया गया है, जो Paytm के मौजूदा बाजार मूल्य से 6.5% कम है।

Zaggle Prepaid

सब समाचार

+ और भी पढ़ें