Get App

Stocks To Watch: शुक्रवार को इन 14 शेयरों पर रखें नजर, हो सकती है तगड़ी कमाई

Stocks To Watch: शेयर बाजार में शुक्रवार को Suzlon, Bajaj Auto, Sobha और P&G Health जैसी कंपनियों में हलचल देखने को मिल सकती है। मजबूत नतीजों से कुछ शेयर उछल सकते हैं, जबकि घाटे वाली कंपनियों पर दबाव बन सकता है।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड May 29, 2025 पर 11:36 PM
Stocks To Watch: शुक्रवार को इन 14 शेयरों पर रखें नजर, हो सकती है तगड़ी कमाई
NBCC का मुनाफा 29.4% बढ़कर 176 करोड़ रुपये हो गया है।

Stocks To Watch: शेयर बाजार में शुक्रवार (30 मई 2025) को 14 कंपनियों के शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है। कई कंपनियों ने अपने तिमाही नतीजों की घोषणा की है। कुछ को जोरदार हुआ है, तो कुछ नतीजों ने निराश किया है।

Suzlon Energy

मार्च तिमाही में सुजलॉन एनर्जी का मुनाफा लगभग 5 गुना बढ़कर 1,181 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 254 करोड़ रुपये था। कंपनी की आय 73.2% बढ़कर 3,773.5 करोड़ रुपये रही। गुरुवार को शेयर 1.33% गिरकर 65.44 रुपये पर बंद हुआ।

P&G Health

सब समाचार

+ और भी पढ़ें