Get App

Stocks to Watch: 17 जुलाई को फोकस में रहेंगे ये स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल

Stocks to Watch: गुरुवार, 17 जुलाई को SBI, JSW Energy, Maruti Suzuki, Hindustan Zinc, Ixigo जैसे 15 स्टॉक्स फोकस में रहेंगे। नए ऑर्डर्स, Q1 नतीजे, डिविडेंड अपडेट और सुप्रीम कोर्ट फैसलों की वजह से इन शेयरों में हलचल तेज हो सकती है। चेक करें पूरी लिस्ट।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jul 16, 2025 पर 8:50 PM
Stocks to Watch: 17 जुलाई को फोकस में रहेंगे ये स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल
SBI क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए 25,000 करोड़ रुपये जुटाने जा रहा है।

Stocks to Watch: गुरुवार, 16 जुलाई को शेयर बाजार में SBI, Maruti Suzuki, JSW Energy, Hindustan Zinc और Ixigo जैसे 15 स्टॉक्स सुर्खियों में रह सकते हैं। QIP से लेकर कोर्ट फैसले, डिविडेंड और तिमाही नतीजों तक कई अहम अपडेट्स के चलते इन स्टॉक्स पर निवेशकों और ट्रेडर्स का फोकस रहेगा।

SBI

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए 25,000 करोड़ रुपये जुटाने जा रहा है। फ्लोर प्राइस ₹811.05 प्रति शेयर तय किया है। इस पर अधिकतम 5% की छूट दी जा सकती है। साल 2017 के बाद यह पहली बार है, जब SBI इक्विटी के जरिए पूंजी जुटा रहा है।

Ixigo (Le Travenues)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें