Get App

Stocks to Watch: निफ्टी की वीकली एक्सपायरी, पांच लिस्टिंग्स, इंट्रा-डे में इन शेयरों पर रखें नजर

Stocks to Watch: वैश्विक मार्केट से आज मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं। आज निफ्टी के इंडेक्स डेरिवेटिव्स की वीकली एक्सपायरी है और साथ ही पांच स्टॉक्स की लिस्टिंग्स है। इसके अलावा इंट्रा-डे मेंफाइजर (Pfizer)और वोल्टास (Voltas) समेत इन शेयरों पर नजर रखें। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट जिनमें किसी खास वजह से तेज उठा-पटक के आसार हैं और बनाएं इंट्रा-डे के लिए सॉलिड स्ट्रैटेजी

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Jul 03, 2025 पर 8:51 AM
Stocks to Watch: निफ्टी की वीकली एक्सपायरी, पांच लिस्टिंग्स, इंट्रा-डे में इन शेयरों पर रखें नजर
एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 287.60 प्वाइंट्स यानी 0.34% की गिरावट के साथ 83,409.69 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 88.40 प्वाइंट्स यानी 0.35% के फिसलन के साथ 25,453.40 पर बंद हुआ था।

Stocks to Watch: अमेरिका और वियतनाम के बीच डील का असर आज भारतीय मार्केट में दिख सकता है। वैश्विक मार्केट से संकेत मिल-जुले मिल रहे हैं लेकिन गिफ्ट निफ्टी से ग्रीन शुरुआत के संकेत हैं। आज जुलाई सीरीज में निफ्टी की पहली वीकली एक्सपायरी है तो तेज हलचल भी दिख सकती है। एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 287.60 प्वाइंट्स यानी 0.34% की गिरावट के साथ 83,409.69 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 88.40 प्वाइंट्स यानी 0.35% के फिसलन के साथ 25,453.40 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो आज पांच स्टॉक्स की लिस्टिंग है, और अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

जून तिमाही के प्रोविजनल आंकड़े

Mahindra and Mahindra Financial Services Q1 (YoY)

महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज का ओवरऑल डिस्बर्समेंट जून तिमाही में सालाना आधार पर 1% बढ़कर ₹12,800 करोड़, बिजनेस एसेट्स 15% बढ़कर ₹1.22 लाख करोड़ पर पहुंच गया। कलेक्शन एफिशिएंसी इस दौरान 94% से उछलकर 95% पर पहुंच गया। इसके पास ₹9000 करोड़ से अधिक लिक्विडिटी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें