Get App

Stocks to Watch: सेंसेक्स की मंथली एक्सपायरी, इन शेयरों पर रखें नजर

Stocks to Watch: सेंसेक्स की मंथली एक्सपायरी के दिन आज गिफ्ट निफ्टी से घरेलू मार्केट में अच्छी रौनक के संकेत मिल रहे हैं। आज एक स्टॉक की लिस्टिंग है तो वहीं कुछ स्टॉक्स में अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते तेज हलचल के आसार हैं। इंट्रा-डे में आज एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग (HG Infra Engineering) और मेट्रो ब्रांड्स (Metro Brands) समेत इन शेयरों पर नजर रखें। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट जिनमें किसी खास वजह से तेज उठा-पटक के आसार हैं

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 24, 2025 पर 9:01 AM
Stocks to Watch: सेंसेक्स की मंथली एक्सपायरी, इन शेयरों पर रखें नजर
एक कारोबारी दिन पहले सोमवार 23 जून को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 511.38 प्वाइंट्स यानी 0.62% की गिरावट के साथ 81,896.79 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 140.50 प्वाइंट्स यानी 0.56% की फिसलन के साथ 24,971.90 पर बंद हुआ था।

Stocks to Watch: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि ईरान और इजरायल पूर्ण युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं। इस ऐलान पर आज एशियाई मार्केट में शानदार रौनक है और भारतीय मार्केट में भी अच्छी खरीदारी के संकेत हैं। एक कारोबारी दिन पहले सोमवार 23 जून को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 511.38 प्वाइंट्स यानी 0.62% की गिरावट के साथ 81,896.79 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 140.50 प्वाइंट्स यानी 0.56% की फिसलन के साथ 24,971.90 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो एक स्टॉक की घरेलू स्टॉक मार्केट में एंट्री के साथ-साथ अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

Stocks to Watch: इन स्टॉक्स पर रहेगी निगाहें

Enviro Infra Engineers

एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स को घरेलू मार्केट में ₹306.30 करोड़ का ऑर्डर मिला है। इसके अलावा कंपनी को कुल 69 मेगावाट क्षमता के दो अहम सोलर पावर प्रोजेक्ट्स भी मिले हैं। ये ऑर्डर ओडिशा में 40 मेगावाट सोलर पावर प्रोजेक्ट के लिए वेंटो पावर इंफ्रा और महाराष्ट्र में 29 मेगावाट के सोल्ट्रिक्स एनर्जी सॉल्यूशन के अधिग्रहण से मिले हैं। इन ऑर्डर्स के जरिए कंपनी की रिन्यूएबल सेक्टर में रणनीतिक एंट्री हुई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें