Stocks to Watch: यूरोपीय मार्केट और एशिया के कुछ मार्केट को छोड़ अधिकतर मार्केट से बिकवाली के दबावों के बीच गिफ्ट निफ्टी से घरेलू मार्केट में ग्रीन शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले अमेरिका और चीन के बढ़ते ट्रेड वार, रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती और निफ्टी की एक्सपायरी के चलते बुल और बेयर्स में रस्साकसी दिखी। बुधवार 9 अप्रैल को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 379.93 प्वाइंट्स यानी 0.51% फिसलकर 73847.15 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.61% यानी 136.70 प्वाइंट्स गिरकर 22399.15 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ शेयरों में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।