Get App

Stocks to Watch: TCS-BHEL समेत ये शेयर करेंगे मालामाल, इंट्रा-डे में इन वजहों से रहेगी तेज हलचल

Stocks to Watch Today: आज गिफ्ट निफ्टी से ग्रीन शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। फिलहाल इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) रिकॉर्ड हाई से 14 फीसदी से अधिक नीचे हैं। पिछले साल 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 के रिकॉर्ड हाई तक पहुंचा था। जानिए कि आज किन शेयरों में तेज हलचल रह सकती है?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 11, 2025 पर 8:20 AM
Stocks to Watch: TCS-BHEL समेत ये शेयर करेंगे मालामाल, इंट्रा-डे में इन वजहों से रहेगी तेज हलचल
बुधवार 9 अप्रैल को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 379.93 प्वाइंट्स यानी 0.51% फिसलकर 73847.15 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.61% यानी 136.70 प्वाइंट्स गिरकर 22399.15 पर बंद हुआ था।

Stocks to Watch: यूरोपीय मार्केट और एशिया के कुछ मार्केट को छोड़ अधिकतर मार्केट से बिकवाली के दबावों के बीच गिफ्ट निफ्टी से घरेलू मार्केट में ग्रीन शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले अमेरिका और चीन के बढ़ते ट्रेड वार, रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती और निफ्टी की एक्सपायरी के चलते बुल और बेयर्स में रस्साकसी दिखी। बुधवार 9 अप्रैल को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 379.93 प्वाइंट्स यानी 0.51% फिसलकर 73847.15 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.61% यानी 136.70 प्वाइंट्स गिरकर 22399.15 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ शेयरों में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

Stocks to Watch: इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरें

TCS

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस का कंसालिडेटेड मुनाफा 1.3% गिरकर ₹12,224 करोड़ पर आ गया जबकि रेवेन्यू 0.8% बढ़कर ₹64,479 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान ईबीआईटी 0.4% फिसलकर ₹15,601 करोड़ और मार्जिन 0.30 फीसदी फिसलकर 24.2% पर आ गया। टीसीएस ने प्रति शेयर ₹30 के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। टीसीएस की कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू 1220 करोड़ डॉलर रही।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें