Get App

Stocks to Watch: वीकेंड बनाएं शानदार, इंट्रा-डे में इन शेयरों से बनेगा तगड़ा पैसा

Stocks to Watch Today: लगातार दो दिनों की तेज रिकवरी के बावजूद बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) रिकॉर्ड हाई से अभी भी 14 फीसदी से अधिक नीचे बने हुए हैं। पिछले साल 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 के रिकॉर्ड हाई तक पहुंचा था। जानिए कि आज किन शेयरों में तेज हलचल दिख सकती है?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Mar 07, 2025 पर 8:22 AM
Stocks to Watch: वीकेंड बनाएं शानदार, इंट्रा-डे में इन शेयरों से बनेगा तगड़ा पैसा
एक कारोबारी दिन पहले बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 609.86 प्वाइंट्स यानी 0.83% उछलकर 74340.09 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.93% यानी 207.40 प्वाइंट्स की बढ़त के साथ 22544.70 पर बंद हुआ था।

Stocks to Watch: लगातार दो दिनों में दो फीसदी की तेजी के बाद आज गिफ्ट निफ्टी से घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) पर बिकवाली के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले निफ्टी 50 की वीकली एक्सपायरी के दिन बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 609.86 प्वाइंट्स यानी 0.83% उछलकर 74340.09 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.93% यानी 207.40 प्वाइंट्स की बढ़त के साथ 22544.70 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो एक लिस्टिंग के साथ कुछ शेयरों में अपनी खास एक्टिविटी के चलते तेज हलचल रह सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

Stocks to Watch: आज इन शेयरों पर रहेगी निगाहें

Tata Consultancy Services (TCS)

टीसीएस ने एक वैश्विक वित्तीय संस्थान नॉर्दर्न ट्रस्ट के साथ एक विस्तारित सौदा किया है। टीसीएस 99 सीधे और वैश्विक मार्केट में इसके कस्टडी ऑपरेशं को स्टैंडर्डाइज और सेंट्रलाइज करेगी। इसके लिए कंपनी अपना TCS BaNCSTM Global Securities Platform तैनात करेगी। दिसंबर 2024 तक के आंकड़ों के मुताबिक इस प्लेटफॉर्म के तहत कस्टडी में 17.4 लाख करोड़ डॉलर के एसेट्स हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें