Get App

Stocks to Watch: आज 10 अक्टूबर को TCS, Tata Elxsi, RailTel, Natco Pharma, NTPC Green समेत इन शेयरों पर रखें नजर

10 अक्टूबर को एलेकॉन इंजीनियरिंग कंपनी, वारी रिन्यूएबल टेक्नोलोजिज समेत कई कंपनियां अपने तिमाही और छमाही नतीजे जारी करेंगी। M&M ने सितंबर 2025 में 99,758 यूनिट्स के उत्पादन की घोषणा की। NTPC Green Energy की सहायक कंपनी ने गुजरात सरकार के साथ एक MoU साइन किया है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Oct 10, 2025 पर 8:56 AM
Stocks to Watch: आज 10 अक्टूबर को TCS, Tata Elxsi, RailTel, Natco Pharma, NTPC Green समेत इन शेयरों पर रखें नजर
TCS ने एक दिन पहले सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए।

कंपनियों के तिमाही नतीजे जारी होना शुरू हो गए हैं। गुरुवार, 9 अक्टूबर को बाजार बंद होने के बाद TCS समेत कुछ कंपनियों ने अपने सितंबर तिमाही के रिजल्ट जारी किए। साथ ही कुछ कंपनियों ने कारोबार से जुड़े नए डेवलपमेंट्स की घोषणा की। इसके चलते आज शुक्रवार, 10 अक्टूबर को इनके शेयर फोकस में रहेंगे। साथ ही एलेकॉन इंजीनियरिंग कंपनी, वारी रिन्यूएबल टेक्नोलोजिज समेत कई कंपनियां अपने तिमाही और छमाही नतीजे जारी करेंगी। कुछ शेयर एक्स-डिविडेंड, एक्स-बोनस और एक्स-स्प्लिट ट्रेड करेंगे। वहीं मेनबोर्ड सेगमेंट में WeWork India Management की लिस्टिंग होगी। लिहाजा इन शेयरों पर भी नजर रहेगी...

10 अक्टूबर को इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

एलेकॉन इंजीनियरिंग कंपनी, इंडोसोलर, वारी रिन्यूएबल टेक्नोलोजिज, यश हाईवोल्टेज, जीके एनर्जी, हैथवे भवानी केबलटेल एंड डेटाकॉम, एएए टेक्नोलोजिज, अफोर्डेबल रोबोटिक एंड ऑटोमेशन, इवोक रेमेडीज, इंटेंस टेक्नोलोजिज, ओसवाल ओवरसीज और प्रो फिन कैपिटल सर्विसेज

इन शेयरों पर रहेगा फोकस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें