कंपनियों के तिमाही नतीजे जारी होना शुरू हो गए हैं। गुरुवार, 9 अक्टूबर को बाजार बंद होने के बाद TCS समेत कुछ कंपनियों ने अपने सितंबर तिमाही के रिजल्ट जारी किए। साथ ही कुछ कंपनियों ने कारोबार से जुड़े नए डेवलपमेंट्स की घोषणा की। इसके चलते आज शुक्रवार, 10 अक्टूबर को इनके शेयर फोकस में रहेंगे। साथ ही एलेकॉन इंजीनियरिंग कंपनी, वारी रिन्यूएबल टेक्नोलोजिज समेत कई कंपनियां अपने तिमाही और छमाही नतीजे जारी करेंगी। कुछ शेयर एक्स-डिविडेंड, एक्स-बोनस और एक्स-स्प्लिट ट्रेड करेंगे। वहीं मेनबोर्ड सेगमेंट में WeWork India Management की लिस्टिंग होगी। लिहाजा इन शेयरों पर भी नजर रहेगी...