Get App

Stocks to Watch: दस लिस्टिंग; इंट्रा-डे में Titan, Anant Raj और IRB Infra पर भी रखें नजर, चेक करें स्टॉक्स की पूरी लिस्ट

Stocks to Watch: आज गिफ्ट निफ्टी से घरेलू स्टॉक मार्केट में हल्की मुनाफालसूली का संकेत मिल रहा है। स्टॉक्स में बात करें तो दस लिस्टिंग के साथ-साथ इंट्रा-डे में टाइटन (Titan), अनंत राज (Anant Raj) और आईआरबी इंफ्रा (IRB Infra) समेत इन शेयरों पर आज नजर रखें। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट जिनमें किसी खास वजह से तेज उठा-पटक के आसार हैं और बनाएं इंट्रा-डे के लिए सॉलिड स्ट्रैटेजी

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Oct 08, 2025 पर 8:18 AM
Stocks to Watch: दस लिस्टिंग; इंट्रा-डे में Titan, Anant Raj और IRB Infra पर भी रखें नजर, चेक करें स्टॉक्स की पूरी लिस्ट
एक कारोबारी दिन पहले की बात करें तो 7 अक्टूबर निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन सेंसेक्स (Sensex) 136.63 प्वाइंट्स यानी 0.17%% की बढ़त के साथ 81,926.75 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 30.65 प्वाइंट्स यानी 0.12% के उछाल के साथ 25,108.30 पर बंद हुआ था।

Stocks to Watch: वैश्विक मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में हल्की मुनाफावसूली के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले की बात करें तो 7 अक्टूबर निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन सेंसेक्स (Sensex) 136.63 प्वाइंट्स यानी 0.17%% की बढ़त के साथ 81,926.75 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 30.65 प्वाइंट्स यानी 0.12% के उछाल के साथ 25,108.30 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो दस स्टॉक्स की लिस्टिंग्स के साथ-साथ अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे

सात्विक ग्रीन एनर्जी, मेगा निर्माण एंड इंडस्ट्रीज, और सप्तक केम एंड बिजनेस आज तिमाही नतीजे जारी करेंगी।

तिमाही और छमाही बिजनेस अपडेट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें