Get App

Stocks to Watch: 16 जुलाई को फोकस में रहेंगे ये स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका

Stocks to Watch: बुधवार, 16 जुलाई को ICICI Lombard, HDB Financial, Dixon जैसे स्टॉक निवेशकों के रडार पर रहेंगे। तिमाही नतीजों, अधिग्रहण, राइट्स इश्यू और डिविडेंड एलान के चलते इनमें बड़ी हलचल दिख सकती है। चेक करें पूरी लिस्ट।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jul 15, 2025 पर 9:13 PM
Stocks to Watch: 16 जुलाई को फोकस में रहेंगे ये स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका
HDB फाइनेंशियल सर्विसेज का शुद्ध मुनाफा ₹582 करोड़ से घटकर ₹568 करोड़ रह गया है।

Stocks to Watch: बुधवार, 16 जुलाई को तिमाही नतीजे, डिविडेंड एलान और बड़े करार के चलते कई कंपनियों के शेयर निवेशकों के रडार पर रह सकते हैं। इनमें इंश्योरेंस, फाइनेंस, टेक्नोलॉजी और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की कंपनियां शामिल हैं। कारोबारी रणनीति बनाने से पहले जानिए किन स्टॉक्स में हलचल की संभावना है और क्या हैं इनके पीछे की बड़ी वजहें।

ICICI Lombard

ICICI लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस का शुद्ध मुनाफा जून तिमाही में बढ़कर ₹747 करोड़ हो गया, जो पिछले साल इसी अवधि में ₹580 करोड़ था। कंपनी की नेट प्रीमियम इनकम ₹5,352 करोड़ से बढ़कर ₹6,083 करोड़ रही है।

HDFC Life

सब समाचार

+ और भी पढ़ें