Get App

Strategy amid Trump Traiff: ट्रंप के टैरिफ से दुनिया भर के स्टॉक मार्केट धड़ाम, निवेश के लिए अब अपनाएं यह स्ट्रैटेजी

Strategy amid Trump Tariff: निवेशकों को मौजूदा स्थिति को देखते हुए अपनी स्ट्रैटेजी में अब बदलाव करने की जरूरत है और संभलकर चलना चाहिए। यहां कुछ स्ट्रैटेजी सुझाई जा रही है जिसे समझकर अपने हिसाब से पोर्टफोलियो एडजस्ट कर सकते हैं। बता दें कि मार्केट में वोलेटाइल बने रहने के आसार हैं और निवेशकों को खरीदारी के भी मौके मिलेंगे लेकिन संभलकर रहें

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 04, 2025 पर 9:52 AM
Strategy amid Trump Traiff: ट्रंप के टैरिफ से दुनिया भर के स्टॉक मार्केट धड़ाम, निवेश के लिए अब अपनाएं यह स्ट्रैटेजी
निवेशकों को फिलहाल उन कंपनियों पर फोकस करना चाहिए जो घरेलू मांग पर निर्भर हैं जैसे कि बैंक, एफएमसीजी और इंफ्रा कंपनियां।

Strategy amid Trump Tariff: अमेरिका ने रेसिप्रोकल टैक्स का रेट तय कर दिया है और इसके झटके से आज लगातार दूसरे दिन स्टॉक मार्केट कांप रहा है। इसकी आंच में दुनिया भर के स्टॉक मार्केट झुलसे हैं और अमेरिका खुद भी नहीं बच पाया है। ऐसे में निवेशकों को मौजूदा स्थिति को देखते हुए अपनी स्ट्रैटेजी में अब बदलाव करने की जरूरत है और संभलकर चलना चाहिए। यहां कुछ स्ट्रैटेजी सुझाई जा रही है जिसे समझकर अपने हिसाब से पोर्टफोलियो एडजस्ट कर सकते हैं। बता दें कि मार्केट में वोलेटाइल बने रहने के आसार हैं और निवेशकों को खरीदारी के भी मौके मिलेंगे लेकिन संभलकर रहें।

रिटेल इंवेस्टर्स को अपनानी चाहिए ये स्ट्रैटेजी

घरेलू मार्केट वाले स्टॉक्स पर करें फोकस

निवेशकों को फिलहाल उन कंपनियों पर फोकस करना चाहिए जो घरेलू मांग पर निर्भर हैं जैसे कि बैंक, एफएमसीजी और इंफ्रा कंपनियां। मौजूदा हालात में ये सुरक्षित दांव साबित हो सकते हैं लेकिन निवेशकों को वैल्यूएशन को लेकर सतर्क होना होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें