MNC Stocks : आज MNC शेयरों में जोरदार एक्शन है। हिताची एनर्जी और 3M INDIA के शेयर में जबरदस्त तेजी है। वहीं GE Vernova T&D India में बड़ी तेजी के बाद आज हल्का मुनाफावसूली है। फिलहाल हिताची एनर्जी का शेयर 2,463 रुपए यानी 13.75 फीसदी की बढ़त के साथ 20388 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। आज का इसका दिन का हाई 20,499 रुपए और दिन का लो 18,670 रुपए है। वहीं, 3M INDIA का शेयर 5,340 रुपए यानी 17.39 फीसदी की तेजी के साथ 36070 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। आज का इसका दिन का हाई 36,480 रुपए और दिन का लो 32,610 रुपए है। लेकिन GE Vernova T&D India का शेयर फिलहाल लाल निशान में। लेकन इंट्राडे में इसने 3,219.80 का हाई छुआ है।
