Get App

बजट से पहले इन स्टॉक्स में दिखेगा जोरदार एक्शन, कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने लगाया दांव

L&T के शेयर पर एफएंडओ सेगमेंट से दांव लगाने की सलाह देते हुए rachanavaidya.in की रचना वैद्य ने इसमें खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इस स्टॉक में 3665 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी करनी चाहिए। L&T के शेयर में 3740 से 3800 रुपये के लक्ष्य नजर आ सकते हैं। इसमें 3610 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 13, 2024 पर 9:22 AM
बजट से पहले इन स्टॉक्स में दिखेगा जोरदार एक्शन, कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने लगाया दांव
LT Foods पर मिडकैप सेगमेंट से Chola Securities के धर्मेश कांत ने 288 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी

Budget 2024: बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। दो दिन की गिरावट के बाद कल बाजार ने शानदार कमबैक किया। TCS के नतीजों ने बाजार में जोश भरा। कल सेंसेक्स, निफ्टी की रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई। सेंसेक्स 622 प्वाइंट चढ़कर 80 हजार 519 पर बंद हुआ। निफ्टी 186 प्वाइंट चढ़कर 24 हजार 502 पर बंद हुआ। मिडकैप, निफ्टी बैंक में मुनाफावसूली रही। वहीं TCS नतीजों के बाद IT शेयरों में शानदार तेजी दिखी। निफ्टी IT इंडेक्स करीब 4.5% चढ़ कर बंद हुआ। कल के बाजार में रियल्टी, ऑटो और पावर शेयरों में दबाव रहा। सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में खरीदारी रही। निफ्टी के 50 में से 34 शेयरों में खरीदारी रही। वहीं बाजार नये शिखर पर बंद होने से पहले बजट तक शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने आयशर मोटर्स, पीरामल एंटरप्राइजेज, कोल इंडिया और इंडियन बैंक के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का सस्ता ऑप्शनः Birlasoft

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने कहा कि बिड़लासॉफ्ट के स्टॉक में जुलाई की एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 730 के स्ट्राइक वाली कॉल 25 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 45 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 16 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

rachanavaidya.in की रचना वैद्य का एफएंडओ सुपरस्टार शेयरः L&T Future

rachanavaidya.in की रचना वैद्य ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से एलएंडटी के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 3740 से 3800 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 3610 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 3665 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें