Budget 2024: बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। दो दिन की गिरावट के बाद कल बाजार ने शानदार कमबैक किया। TCS के नतीजों ने बाजार में जोश भरा। कल सेंसेक्स, निफ्टी की रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई। सेंसेक्स 622 प्वाइंट चढ़कर 80 हजार 519 पर बंद हुआ। निफ्टी 186 प्वाइंट चढ़कर 24 हजार 502 पर बंद हुआ। मिडकैप, निफ्टी बैंक में मुनाफावसूली रही। वहीं TCS नतीजों के बाद IT शेयरों में शानदार तेजी दिखी। निफ्टी IT इंडेक्स करीब 4.5% चढ़ कर बंद हुआ। कल के बाजार में रियल्टी, ऑटो और पावर शेयरों में दबाव रहा। सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में खरीदारी रही। निफ्टी के 50 में से 34 शेयरों में खरीदारी रही। वहीं बाजार नये शिखर पर बंद होने से पहले बजट तक शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने आयशर मोटर्स, पीरामल एंटरप्राइजेज, कोल इंडिया और इंडियन बैंक के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-