Budget 2024: शुक्रवार को खराब ग्लोबल संकेत और बड़े इवेंट से पहले बाजार में काफी दबाव रहा। सेंसेक्स, निफ्टी करीब 1% के गिरावट के साथ बंद हुए। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में बिकवाली रही। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों पर भी दबाव रहा। सेंसेक्स 739 प्वाइंट गिरकर 80,605 पर बंद हुआ। निफ्टी 270 प्वाइंट गिरकर 24,531 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। निफ्टी के 50 में से 45 शेयरों में बिकवाली रही। बैंक निफ्टी के 12 में से 11 शेयर में बिकवाली रही। वहीं बाजार बंद होने से पहले बजट तक शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने एनएमडीसी, एसबीआई कार्ड, आरवीएनएल और इलेक्ट्रो कास्ट के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-