Power stocks : पावर शेयरों में जोरदार तेजी, 15 साल की ऊंचाई पर पहुंचा NTPC,जानिए क्या है वजह

Power stocks : पावर सेक्टर में आई नई ऊर्जा की वजह CLSA की तरफ से पावर सेक्टर पर निकाली गई एक रिपोर्ट भी है। इस रिपोर्ट में कहा गया है। अगस्त में भारत की पावर डिमांड में जोरदार उछाल देखने को मिला है। इस अवधि में 10 फीसदी को अनुमान के मुकाबले पावर डिमांड 16 फीसदी बढ़ी है। अगस्त में भारत की पावर डिमांड 16 फीसदी बढ़कर 151.66 अरब यूनिट रही है। मर्चेंट पावर डिमांड भी सालाना आधार पर 15 फीसदी बढ़ी है

अपडेटेड Sep 08, 2023 पर 4:06 PM
Story continues below Advertisement
Power stocks : पावर मिनिस्ट्री ने सितंबर और नवंबर के बीच लगभग 20 दिनों के लिए 4000 मेगावाट गैस आधारित बिजली खरीदने के लिए निविदा जारी करने का इरादा जाहिर किया है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Power stocks : बाजार का पूरा फोकस इन दिनों सिर्फ और सिर्फ पावर शेयरों पर है। आज फिर पावर शेयरों में तेजी के रफ्तार जारी है। पावर मिनिस्ट्री ने सितंबर और नवंबर के बीच लगभग 20 दिनों के लिए 4000 मेगावाट गैस आधारित बिजली खरीदने के लिए निविदा जारी करने का इरादा जाहिर किया है। इसके बाद आज पावर शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली है। पावर शेयरों में आई इस जोरदार एनर्जी के चलते 10 फीसदी तेजी के साथ PFC आज F&O का गेनर रहा है। REC में भी 9 फीसदी का उछाल देखने को मिल रहा है। NTPC और टाटा पावर में भी 3 फीसदी का उछाल देखने को मिल रहा है। NTPC आज 15 साल की ऊंचाई पर पहुंच गया। CLSA ने पावर सेक्टर पर एक रिपोर्ट भी जारी की है। इससे भी इन शेयरों को सपोर्ट मिला है।

    पावर सेक्टर में नई ऊर्जा

    पावर सेक्टर में आई नई ऊर्जा की वजह CLSA की तरफ से पावर सेक्टर पर निकाली गई एक रिपोर्ट भी है। इस रिपोर्ट में कहा गया है। अगस्त में भारत की पावर डिमांड में जोरदार उछाल देखने को मिला है। इस अवधि में 10 फीसदी को अनुमान के मुकाबले पावर डिमांड 16 फीसदी बढ़ी है।

    अगस्त में भारत की पावर डिमांड 16 फीसदी बढ़कर 151.66 अरब यूनिट रही है। मर्चेंट पावर डिमांड भी सालाना आधार पर 15 फीसदी बढ़ी है। CESC और JSW एनर्जी को मर्चेंट पावर डिमांड बढ़ने से फायदा हुआ है। थर्मल प्लांट की बिजली से ये डिमांड पूरी हो रही है। अगस्त में थर्मल प्लांट बिजली उत्पादन सालाना आधार पर 18 फीसदी बढ़ा है। देश में बारिश की कमी का असर भी पावर डिमांड पर दिखा है।


    Havells India share price: हैवेल्स इंडिया 52-हफ्ते के हाई पर, UBS ने दी खरीदने की सलाह, जानिए क्या है टारगेट प्राइस

    पावर मिनिस्ट्री ने 4000 मेगावाट गैस आधारित बिजली खरीदने का जताया इरादा

    पावर मिनिस्ट्री ने सितंबर और नवंबर के बीच लगभग 20 दिनों के लिए 4000 मेगावाट गैस आधारित बिजली खरीदने के लिए निविदा जारी करने का इरादा जाहिर किया है। Economic Times की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि मंत्रालय ने बिजली जनरेटरों से बिजली खरीदने और इसे उच्च कीमत वाले बाजारों में बेचने के लिए एनटीपीसी विद्युत व्यापार निगम (NTPC Vidyut Vyapar Nigam) को चुना है। अप्रैल में भी पावर मिनिस्ट्री ने गर्मियों की बढ़ती मांग की तैयारी और घरेलू कोयले और उसके परिवहन पर दबाव को कम करने के लिए इसी तरह का कदम उठाया था। गैस-आधारित बिजली आम तौर पर अधिक महंगी होती है और इसका उपयोग केवल तभी किया जाता है जब मांग बढ़ जाती है।

     

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    MoneyControl News

    MoneyControl News

    First Published: Sep 08, 2023 3:13 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।