Power stocks : बाजार का पूरा फोकस इन दिनों सिर्फ और सिर्फ पावर शेयरों पर है। आज फिर पावर शेयरों में तेजी के रफ्तार जारी है। पावर मिनिस्ट्री ने सितंबर और नवंबर के बीच लगभग 20 दिनों के लिए 4000 मेगावाट गैस आधारित बिजली खरीदने के लिए निविदा जारी करने का इरादा जाहिर किया है। इसके बाद आज पावर शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली है। पावर शेयरों में आई इस जोरदार एनर्जी के चलते 10 फीसदी तेजी के साथ PFC आज F&O का गेनर रहा है। REC में भी 9 फीसदी का उछाल देखने को मिल रहा है। NTPC और टाटा पावर में भी 3 फीसदी का उछाल देखने को मिल रहा है। NTPC आज 15 साल की ऊंचाई पर पहुंच गया। CLSA ने पावर सेक्टर पर एक रिपोर्ट भी जारी की है। इससे भी इन शेयरों को सपोर्ट मिला है।