Get App

Power stocks : पावर शेयरों में जोरदार तेजी, 15 साल की ऊंचाई पर पहुंचा NTPC,जानिए क्या है वजह

Power stocks : पावर सेक्टर में आई नई ऊर्जा की वजह CLSA की तरफ से पावर सेक्टर पर निकाली गई एक रिपोर्ट भी है। इस रिपोर्ट में कहा गया है। अगस्त में भारत की पावर डिमांड में जोरदार उछाल देखने को मिला है। इस अवधि में 10 फीसदी को अनुमान के मुकाबले पावर डिमांड 16 फीसदी बढ़ी है। अगस्त में भारत की पावर डिमांड 16 फीसदी बढ़कर 151.66 अरब यूनिट रही है। मर्चेंट पावर डिमांड भी सालाना आधार पर 15 फीसदी बढ़ी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 08, 2023 पर 4:06 PM
Power stocks : पावर शेयरों में जोरदार तेजी, 15 साल की ऊंचाई पर पहुंचा NTPC,जानिए क्या है वजह
Power stocks : पावर मिनिस्ट्री ने सितंबर और नवंबर के बीच लगभग 20 दिनों के लिए 4000 मेगावाट गैस आधारित बिजली खरीदने के लिए निविदा जारी करने का इरादा जाहिर किया है

Power stocks : बाजार का पूरा फोकस इन दिनों सिर्फ और सिर्फ पावर शेयरों पर है। आज फिर पावर शेयरों में तेजी के रफ्तार जारी है। पावर मिनिस्ट्री ने सितंबर और नवंबर के बीच लगभग 20 दिनों के लिए 4000 मेगावाट गैस आधारित बिजली खरीदने के लिए निविदा जारी करने का इरादा जाहिर किया है। इसके बाद आज पावर शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली है। पावर शेयरों में आई इस जोरदार एनर्जी के चलते 10 फीसदी तेजी के साथ PFC आज F&O का गेनर रहा है। REC में भी 9 फीसदी का उछाल देखने को मिल रहा है। NTPC और टाटा पावर में भी 3 फीसदी का उछाल देखने को मिल रहा है। NTPC आज 15 साल की ऊंचाई पर पहुंच गया। CLSA ने पावर सेक्टर पर एक रिपोर्ट भी जारी की है। इससे भी इन शेयरों को सपोर्ट मिला है।

पावर सेक्टर में नई ऊर्जा

पावर सेक्टर में आई नई ऊर्जा की वजह CLSA की तरफ से पावर सेक्टर पर निकाली गई एक रिपोर्ट भी है। इस रिपोर्ट में कहा गया है। अगस्त में भारत की पावर डिमांड में जोरदार उछाल देखने को मिला है। इस अवधि में 10 फीसदी को अनुमान के मुकाबले पावर डिमांड 16 फीसदी बढ़ी है।

अगस्त में भारत की पावर डिमांड 16 फीसदी बढ़कर 151.66 अरब यूनिट रही है। मर्चेंट पावर डिमांड भी सालाना आधार पर 15 फीसदी बढ़ी है। CESC और JSW एनर्जी को मर्चेंट पावर डिमांड बढ़ने से फायदा हुआ है। थर्मल प्लांट की बिजली से ये डिमांड पूरी हो रही है। अगस्त में थर्मल प्लांट बिजली उत्पादन सालाना आधार पर 18 फीसदी बढ़ा है। देश में बारिश की कमी का असर भी पावर डिमांड पर दिखा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें