कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयरों में जोरदार उछाल है। इन शेयरों में पिछले एक हफ्ते से तेजी का रुझान बना हुआ है। इन शेयरों में चल क्या रहा है, इस पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि F&O में आने के बाद BSE और CDSL में जोरदार प्राइस एक्शन देखने को मिला है। BSE के वॉल्यूम में रिटेल भागीदारी महीने दर महीने आधार पर 1 फीसदी बढ़कर 35 फीसदी पर आ गई है। बाजार में रिकवरी के बाद ब्रोकरेज शेयरों में नई जान आ गई है। बाजार में रिकवरी के बाद ट्रेडिंग वॉल्यूम भी बढ़े हैं। जल्द ही NSE और NSDL का IPO आ सकता है। दोनों कंपनियों के आईपीओ BSE और CDSL के लिए ट्रिगर का काम कर रहे हैं।
