ट्रकों की केबिन में एसी को अनिवार्य बनाने के नियम का फायदा जिन कंपनियों को मिलेगा उनमें सुब्रोस सबसे आगे है। लेकिन, इस साल इस शेयरों में आई तेजी को देखकर ऐसा लगता है कि आगे इसका प्रदर्शन सामान्य रह सकता है। 2025 में सुब्रोस का शेयर करीब 45 फीसदी भागा है। इस दौरान सेंसेक्स का रिटर्न 4.33 फीसदी और निफ्टी का 5.77 फीसदी रहा है। सरकार के ट्रकों के केबिन के लिए एसी अनिवार्य करने के पहले से ही ट्रकों में सुब्रोस के एसी का इस्तेमाल हो रहा है।