Get App

Subros Stocks: 2025 में 45% भागा है यह स्टॉक, क्या अभी मुनाफावसूली करने में है फायदा?

Subros का रेवेन्यू जून तिमाही में 8.5 फीसदी बढ़ा। पैसेंजर व्हीकल्स मार्केट में सुब्रोस की हिस्सेदारी 42 फीसदी है। कमर्शियल व्हीकल्स सेगमेंट में भी इसकी अच्छी हिस्सेदारी है। नए ओईएम के आर्डर्स में पुरानी पड़ चुकी फ्लीट की रिप्लेसमेंट डिमांड की अच्छी हिस्सेदारी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 13, 2025 पर 9:02 PM
Subros Stocks: 2025 में 45% भागा है यह स्टॉक, क्या अभी मुनाफावसूली करने में है फायदा?
सुब्रोस की नजरें अब इलेक्ट्रकि व्हीकल्स मार्केट पर है। इसने मारुति और महिंद्रा एंड महिंद्रा के ईवी मॉडल्स के लिए प्रोडक्शन शुरू कर दिया है।

ट्रकों की केबिन में एसी को अनिवार्य बनाने के नियम का फायदा जिन कंपनियों को मिलेगा उनमें सुब्रोस सबसे आगे है। लेकिन, इस साल इस शेयरों में आई तेजी को देखकर ऐसा लगता है कि आगे इसका प्रदर्शन सामान्य रह सकता है। 2025 में सुब्रोस का शेयर करीब 45 फीसदी भागा है। इस दौरान सेंसेक्स का रिटर्न 4.33 फीसदी और निफ्टी का 5.77 फीसदी रहा है। सरकार के ट्रकों के केबिन के लिए एसी अनिवार्य करने के पहले से ही ट्रकों में सुब्रोस के एसी का इस्तेमाल हो रहा है।

जून तिमाही में रेवेन्यू ग्रोथ 8.5 फीसदी 

Subros का रेवेन्यू जून तिमाही में 8.5 फीसदी बढ़ा। पैसेंजर व्हीकल्स मार्केट में सुब्रोस की हिस्सेदारी 42 फीसदी है। कमर्शियल व्हीकल्स सेगमेंट में भी इसकी अच्छी हिस्सेदारी है। नए ओईएम के आर्डर्स में पुरानी पड़ चुकी फ्लीट की रिप्लेसमेंट डिमांड की अच्छी हिस्सेदारी है। यह सुब्रोस के लिए पॉजिटिव है। कंपनी के मैनेजमेंट ने कहा है कि साल दर साल आधार पर ट्रक सेगमेंट से कंपनी का रेवेन्यू 32 फीसदी बढ़कर 165 करोड़ रुपये तक पहुंच जाने का अनुमान है।

अब नजरें इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें