Sugar Stock: आज शुगर शेयरों में दबाव देखने को मिल रहा है। श्री रेणुका शुगर्स (Shree Renuka Sugars), द्वारकेस शुगर्स (DWARKESH Sugars), त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज (Triveni Engineering and Industries) और EIDPARRY शेयर 18 जून को इंट्राडे में 1-2 फीसदी तक लुढ़के है। दरअसल इन शेयरो में गिरावट की वजह शुगर की कीमतों में आई गिरावट मानी जा रही है।