Get App

Sugar Stocks 2 दिन में 12% तक टूटे, जानिए क्या है पूरा मामला

Dhampur Sugar के शेयर में 5 फीसदी गिरावट आने पर लोअर सर्किट लग गया। मंगलवार को भी यह शेयर 5 फीसदी गिरा था

MoneyControl Newsअपडेटेड May 25, 2022 पर 7:53 PM
Sugar Stocks 2 दिन में 12% तक टूटे, जानिए क्या है पूरा मामला
इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन (ISMA) ने इंडिया में चीनी उत्पादन के अपने अनुमान को 3.1 करोड़ टन से बढ़ाकर 3.5 करोड़ टन कर दिया है।

Sugar Stocks में गिरावट का सिलसिला बुधवार (25 मई) को भी जारी रही। दोपहर 12:40 बजे Shree Renuka Sugars का शेयर 4.35 फीसदी, Avadh Sugar का शेयर 5 फीसदी और धामपुर शुगर का शेयर 5 फीसदी टूट चुका था।

Dhampur Sugar के शेयर में 5 फीसदी गिरावट आने पर लोअर सर्किट लग गया। मंगलवार को भी चीनी कंपनियों के शेयरों की खूब पिटाई हुई थी। दो दिन में चीनी कंपनियों के शेयर 12 फीसदी तक टूट चुके हैं। इससे चीनी कंपनियों के शेयरों के इनवेस्टर्स को तगड़ा झटका लगा है।

सरकार ने चीनी के एक्सपोर्ट के लिए सीमा तय कर दी है। यह सीमा 1 जून से लागू होगी। उसने घरेलू बाजार में चीनी की कीमतों को कंट्रोल में करने के लिए ऐसा किया है। दरअसल, तेजी से बढ़ती महंगाई सरकार के लिए बड़ा सिरदर्द बन गई है। महंगाई को काबू में करने के लिए सरकार कई कदम उठा रही है। सरकार गेहूं के एक्सपोर्ट पर रोक लगा चुकी है। स्टील प्रोडक्ट्स पर एक्सपोर्ट ड्यूटी बढ़ा दी गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें