सुला विनेयार्ड्स (Sula Vineyards) को महाराष्ट्र एक्साइज डिपार्टमेंट ने डिमांड नोटिस भेजा है। इसका खुलासा होते ही इसके शेयरों को बेचने की आज होड़ मच गई और इसके शेयर धड़ाम से गिर गए। इंट्रा-डे में यह 9 फीसदी टूटकर 470 रुपये तक आ गया था। हालांकि फिर कंपनी ने सफाई दी कि नोटिस से उसके मौजूदा कारोबार और गतिविधियों पर कोई असर नहीं दिखेगा। लेकिन फिर भी शेयर नहीं संभले। दिन के आखिरी में बीएसई पर यह 7.98 फीसदी की गिरावट के साथ 475.05 रुपये के भाव (Sula Vineyards Share Price) पर बंद हुए हैं। कंपनी ने एक्साइज ड्यूटी के डिमांड नोटिस को लेकर एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी है।