जापान की सुमितोमो मित्सुई के जल्द ही ब्लॉक डील के जरिए कोटक महिंद्रा बैंक में अपनी पूरी 1.65% हिस्सेदारी बेचने की संभावना है। आज 9 सितंबर को सीएनबीसी-आवाज़ ने सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है। सूत्रों के मुताबिक सुमितोमो 6,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए प्राइवेट कंपनियों के 3.28 करोड़ शेयर बेचेगी। ब्रोकरेज फर्मों ने ब्लॉक डील में रुचि दिखाते हुए एफआईआई और म्यूचुअल फंड्स से संपर्क किया है। सुमितोमो इस बिक्री से मिले पैसे का इस्तेमाल यस बैंक सौदे के लिए करना चाहती है।