Get App

Sun Pharma को USFDA से मिला वॉर्निंग लेटर, शेयरों पर दिख सकता है दबाव

इससे पहले अप्रैल में Sun Pharma को USFDA से अपनी दादरा यूनिट के लिए ऑफि​शियल एक्शन इंडीकेटेड का दर्जा मिला था। USFDA ने दिसंबर, 2023 में कंपनी की फैसिलिटी का निरीक्षण किया था। सन फार्मा का शेयर 19 जून को बीएसई पर 1 प्रतिशत से अधिक गिरकर 1504 रुपये पर बंद हुआ। जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 2,654.58 करोड़ रुपये रहा

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jun 20, 2024 पर 8:15 AM
Sun Pharma को USFDA से मिला वॉर्निंग लेटर, शेयरों पर दिख सकता है दबाव
सन फार्मा को मिले वॉर्निंग लेटर की डिटेल्स को USFDA की ओर से जल्द ही सार्वजनिक किया जाएगा।

सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड को अपने दादरा प्लांट के लिए यूनाइटेड स्टेट्स फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (USFDA) से चेतावनी पत्र यानि वॉर्निंग लेटर मिला है। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया कि इस लेटर में करेंट गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिस (cGMP) रेगुलेशंस से जुड़े उल्लंघन की बात कही गई है। वॉर्निंग लेटर की डिटेल्स को USFDA की ओर से जल्द ही सार्वजनिक किया जाएगा।

सन फार्मा (Sun Pharma) का शेयर 19 जून को बीएसई पर 1 प्रतिशत से अधिक गिरकर 1504 रुपये पर बंद हुआ। वॉर्निंग लेटर मिलने से 20 जून को कंपनी के शेयरों पर दबाव दिख सकता है। इससे पहले अप्रैल में सन फार्मा को USFDA से अपनी दादरा यूनिट के लिए ऑफि​शियल एक्शन इंडीकेटेड (ओएआई) का दर्जा मिला था। USFDA ने दिसंबर, 2023 में कंपनी की फैसिलिटी का निरीक्षण किया था।

एक साल में 50% चढ़ा Sun Pharma शेयर

पिछले एक साल में सन फार्मा का शेयर 50 प्रतिशत मजबूत हुआ है। शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 1,638.70 रुपये और निचला स्तर 977.50 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 3.60 लाख करोड़ रुपये है। मार्च 2024 के आखिर तक कंपनी में 54.48 प्रतिशत हिस्सेदारी प्रमोटर्स के पास और 45.52 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें