Get App

Sun TV Family Feud: कलानिधि मारन ने धोखेबाजी से हड़पी कंपनी! भाई दयानिधि ने लगाए गंभीर आरोप

नोटिस में कहा गया है कि दयानिधि मारन गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय की ओर से सरकारी जांच की मांग करेंगे, क्योंकि कलानिधि मारन के किए गए काम कंपनी और आपराधिक कानूनों के तहत गंभीर अपराध हैं और इनमें मनी लॉन्ड्रिंग भी शामिल है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jun 19, 2025 पर 11:33 PM
Sun TV Family Feud: कलानिधि मारन ने धोखेबाजी से हड़पी कंपनी! भाई दयानिधि ने लगाए गंभीर आरोप
आरोप लगाया गया है कि कलानिधि मारन और उनकी पत्नी कावेरी मारन ने अपने फायदे के लिए पूरी कंपनी और उसकी संपत्तियों को अपने कब्जे में लेने के लिए अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश की।

मारन बंधुओं की आपसी कलह अब सामने आ गई है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और डीएमके सांसद दयानिधि मारन ने अपने बड़े भाई कलानिधि मारन को कानूनी नोटिस भेजा है। नोटिस में कलानिधि पर धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाया गया है। अरबपति बिजनेसमैन कलानिधि मारन सन टीवी नेटवर्क वाले सन ग्रुप के फाउंडर और चेयरमैन हैं। वह कई टेलीविजन चैनल, न्यूजपेपर, वीकली मैगजीन, एफएम रेडियो स्टेशन, डीटीएच सर्विसेज, मूवी प्रोडक्शन हाउस सन पिक्चर्स और 2 क्रिकेट टीमों- IPL की सनराइजर्स हैदराबाद और दक्षिण अफ्रीका टी 20 लीग की सनराइजर्स ईस्टर्न केप के मालिक हैं।

दयानिधि मारन के कानूनी नोटिस में सन टीवी की शेयरहोल्डिंग को 2003 वाले ओरिजिनल स्ट्रक्चर में बहाल करने की मांग की गई है। इसके लिए मारन बंधुओं के दिवंगत पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री एसएन मारन यानि मुरासोली मारन, तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि की पत्नी एमके दयालु की विरासत का हवाला दिया गया है। मुरासोली मारन डीएमके पार्टी के नेता थे और एम. करुणानिधि उनके मामा थे। 10 जून 2025 की तारीख वाला यह नोटिस कलानिधि मारन और उनकी पत्नी कावेरी मारन सहित सात अन्य प्रतिवादियों (respondents) को भेजा गया है। मनीकंट्रोल ने नोटिस की एक कॉपी देखी है।

साजिश रचकर कंपनी हड़पने का लगाया आरोप

नोटिस में आरोप लगाया गया है कि कलानिधि मारन और उनकी पत्नी कावेरी मारन ने अपने फायदे के लिए पूरी कंपनी और उसकी संपत्तियों को अपने कब्जे में लेने के लिए अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश की। धोखाधड़ी की योजना को अंजाम देने के लिए परिवार की स्थिति का फायदा उठाया, खासकर तब जब एसएन मारन की तबीयत बहुत खराब थी, वह किसी भी समय गुजर सकते थे और पूरा परिवार उनके बिगड़ती सेहत को लेकर चिंतित था। आरोप लगाया गया कि कलानिधि मारन और उनकी पत्नी ने सितंबर 2003 में अपनी पहली अवैध गतिविधि शुरू की।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें