Get App

Market insight: तीन साल में भारत बनेगा तीसरी बड़ी इकोनॉमी, आगे न्यू एज कंपनियां बनेंगी ग्रोथ का ट्रिगर

Market trend : मनीष चोखानी ने आगे कहा कि अब निवेशक ग्रोथ वाले मार्केट में ही निवेश करेंगे। भारतीय टेलीकॉम कंपनियां अच्छा कर रही हैं। रिफॉर्म के बाद अब सरकार का विनिवेश पर जोर है। सरकार को विनिवेश के मोर्चे पर आगे बढ़ना चाहिए

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 12, 2025 पर 3:44 PM
Market insight: तीन साल में भारत बनेगा तीसरी बड़ी इकोनॉमी, आगे न्यू एज कंपनियां बनेंगी ग्रोथ का ट्रिगर
मनीष चोखानी ने कहा कि सरकार की इकोनॉमिक साइकल रिवाइव करने की कोशिश है। 3 साल में भारत तीसरी बड़ी इकोनॉमी बनेगा

Stock market : अगले कुछ सालों में मेटल, सोना-चांदी जैसे हार्ड एसेट्स में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है, ये कहना है एनाम होल्डिंग्स के डायरेक्टर मनीष चोखानी का। बाजार की आगे की दशा और दिशा पर बात करते हुए उन्होने कहा की बाजार में अब ज्यादा न्यू एज कंपनियां आएंगी। US की 6 कंपनियां अगले साल 600 अरब डॉलर कमाएंगी। हमें IT, टेक्नोलॉजी और ब्रांड डेवलप करने होंगे और मेड इन इंडिया ब्रांड पर जोर देना होगा। भारत में युवाओं का न्यू एज कंपनियों पर जोर होगा। US और भारत की IT कंपनियों में गैप बढ़ा है। आगे भारतीय IT सेक्टर भी US जैसा मजबूत होगा।

ग्रोथ वाले मार्केट में ही इन्वेस्टर करेंगे

मनीष चोखानी ने आगे कहा कि अब निवेशक ग्रोथ वाले मार्केट में ही निवेश करेंगे। भारतीय टेलीकॉम कंपनियां अच्छा कर रही हैं। रिफॉर्म के बाद अब सरकार का विनिवेश पर जोर है। सरकार को विनिवेश के मोर्चे पर आगे बढ़ना चाहिए।

अर्निंग्स ग्रोथ के बाद बाजार में तेजी संभव

बाजार पर बात करते हुए उन्होंने आगे कहा कि मार्केट में अभी बबल जैसी स्थिति नहीं है। पिछले 1 साल से बाजार में कंसोलिडेशन देखने को मिल रहा है। अर्निंग्स ग्रोथ के बाद बाजार में तेजी संभव है।

गिरावट से डरकर निवेशक बिकवाली नहीं करें

सब समाचार

+ और भी पढ़ें