Sensex-Nifty Closes Green: घरेलू स्टॉक मार्केट में आज लगातार आठवें दिन रौनक रही। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) लगातार आठवें कारोबारी दिन ग्रीन जोन में बंद हुए हैं। वहीं सेक्टवाइज बात करें तो एफएमसीजी, मीडिया और पीएसयू बैंक रियल्टी को छोड़ हर सेक्टर का निफ्टी इंडेक्स ग्रीन बंद हुआ है। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी खरीदारी का अच्छा रुझान दिखा। ओवरऑल बात करें तो BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज ₹1.54 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया है यानी निवेशकों की दौलत ₹₹1.54 लाख करोड़ रुपये बढ़ी है।