Get App

₹374 करोड़ का मिला नया ऑर्डर, फोकस में रहेगा स्टॉक; 5 साल में दिया है 2714% का मल्टीबैगर रिटर्न

Stock in Foucs: रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी को महाराष्ट्र से 374 करोड़ रुपये का नया सोलर वाटर पंप ऑर्डर मिला है। पिछले 5 साल में इसने निवेशकों को 2,714% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Sep 13, 2025 पर 9:44 PM
₹374 करोड़ का मिला नया ऑर्डर, फोकस में रहेगा स्टॉक; 5 साल में दिया है 2714% का मल्टीबैगर रिटर्न
शुक्रवार को एनएसई पर शक्ति पंप्स का शेयर 6.43% बढ़कर 861 रुपये पर बंद हुआ।

Stock in Foucs: रिन्यूएबल एनर्जी और इंजीनियरिंग सेक्टर की कंपनी शक्ति पंप्स (इंडिया) लिमिटेड को 374 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (MSEDCL) ने दिया है। इसके तहत शक्ति पंप्स 34,720 ऑफ-ग्रिड सोलर वाटर पंपिंग सिस्टम की सप्लाई और इंस्टॉलेशन करेगी। यह काम सरकार की ‘माझे ट्याला सौर कृषी पंप योजना / पीएम-कुसुम बी स्कीम’ के तहत किया जाएगा।

मजबूत डिमांड और तेजी से बुकिंग

शक्ति पंप्स के मुताबिक, हालिया किस्त में 12,451 सिस्टम शामिल थे, जिनकी वैल्यू 347.41 करोड़ रुपये है। यह पूरा स्टॉक महाराष्ट्र के किसानों ने तुरंत बुक कर लिया। इससे पहले 10,000 सिस्टम की पहली किस्त की वैल्यू करीब 268.88 करोड़ रुपये थी। वह भी तेजी से बुक हो गया था। दोनों किस्त मिलाकर अब तक 22,451 सिस्टम की बुकिंग हो चुकी है। कुल ऑर्डर वैल्यू 616 करोड़ रुपये से ऊपर पहुंच गई है।

चेयरमैन दिनेश पाटीदार का कहना है कि महाराष्ट्र में कंपनी की लंबे समय से मौजूदगी और मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड की वजह से यह प्रोजेक्ट समय पर पूरा करने में सक्षम है। उन्होंने कहा, 'हम किसानों को टिकाऊ और ऊर्जा-कुशल जल समाधान देने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिससे कृषि उत्पादकता बढ़े।'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें