Get App

Sunlite Recycling Industries IPO Listing: कबाड़ से कॉपर प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी का शेयर 90% प्रीमियम पर लिस्ट, तुरंत लगा अपर सर्किट

Sunlite Recycling Industries Share Listing: कंपनी के प्रमोटर नितिन कुमार हेड़ा प्रहलादराय रामदयाल हेड़ा और खुशबू मनीषकुमार हेड़ा हैं। IPO के बाद कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी कम होकर 73.53 प्रतिशत रह गई है। सनलाइट रिसाइक्लिंग इंडस्ट्रीज का रजिस्टर्ड ऑफिस और मैन्युफैक्चरिंग प्लांट खेड़ा, गुजरात में है। कंपनी ने IPO से पहले एंकर इनवेस्टर्स से 8.59 करोड़ रुपये जुटाए

Ritika Singhअपडेटेड Aug 20, 2024 पर 10:16 AM
Sunlite Recycling Industries IPO Listing: कबाड़ से कॉपर प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी का शेयर 90% प्रीमियम पर लिस्ट, तुरंत लगा अपर सर्किट
Sunlite Recycling Industries ने IPO से पहले एंकर इनवेस्टर्स से 8.59 करोड़ रुपये जुटाए।

Sunlite Recycling Industries IPO Share Listing: कॉपर स्क्रैप की रिसाइक्लिंग से कॉपर प्रोडक्ट बनाने वाली सनलाइट रिसाइक्लिंग इंडस्ट्रीज की 20 अगस्त को शेयर बाजार में जबरदस्त शुरुआत हुई। शेयर NSE SME पर IPO के अपर प्राइस बैंड 105 रुपये से 90 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 199.50 रुपये पर लिस्ट हुआ। तुरंत ही शेयर में 5 प्रतिशत की तेजी आई और 209.45 रुपये पर अपर सर्किट ​लग गया।

सनलाइट रिसाइक्लिंग का 30.24 करोड़ रुपये का IPO 12 अगस्त को खुला और 14 अगस्त को बंद हुआ। इसमें 28.8 लाख नए शेयर जारी हुए। IPO कुल 282.45 गुना सब्सक्राइब हुआ। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 109.05 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 584.10 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 252 गुना भरा। IPO के लिए प्राइस बैंड 100-105 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1200 शेयर था। कंपनी ने IPO से पहले एंकर इनवेस्टर्स से 8.59 करोड़ रुपये जुटाए।

क्या-क्या बनाती है कंपनी

Sunlite Recycling Industries कॉपर के कबाड़ को रिसाइकिल कर कॉपर रॉड, वायर, कॉपर अर्थिंग वायर, कॉपर अर्थिंग स्ट्राइप, कॉपर कंडक्टर, कॉपर वायर रॉड आदि बनाती है। इनका इस्तेमाल पावर जनरेशन, ट्रांसमिशन, डिस्ट्रीब्यूशन और इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्रीज में होता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें