Supreme Power Equipment IPO: ट्रांसफॉर्मर मैन्युफैक्चरर सुप्रीम पावर इक्विपमेंट लिमिटेड के शेयर 29 दिसंबर को NSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हो गए। शेयरों की लिस्टिंग 98 रुपये की कीमत पर हुई, जो कंपनी के आईपीओ के अपर प्राइस बैंड से करीब 51 प्रतिशत ज्यादा है। इतना ही नहीं पलक झपकते ही शेयर ने लिस्टिंग प्राइस से 5 प्रतिशत की बढ़त देखी और 102.90 रुपये की कीमत पर अपर सर्किट लग गया। सुप्रीम पावर इक्विपमेंट लिमिटेड का IPO 21 दिसंबर से 26 दिसंबर के बीच खुला था।