Supriya Lifescience Share price: एक्सपर्ट्स का मानना है कि किसी भी स्टॉक में तभी पैसा कमाया जा सकता है, जब उसे सही कीमत पर खरीदा जाए। अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो सुप्रिया लाइफसाइंस के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। दरअसल, इस स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म बुलिश नजर आ रहे हैं। 14 अगस्त को कंपनी के शेयरों में 3.55 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 500.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 4027 करोड़ रुपये है। स्टॉक का 52-वीक हाई 539.70 रुपये और 52-वीक लो 235 रुपये है।
