रियल एस्टेट कंपनी सूरज एस्टेट डेवलपर्स लिमिटेड (Suraj Estate Developers) के शेयरों में LIC म्यूचुअल फंड-फ्लेक्सी कैप फंड ने खरीदारी की है। यह कंपनी री-डेवलपमेंट में स्पेशलाइजेशन के साथ साउथ सेंट्रल मुंबई (SCM) मार्केट पर फोकस्ड है। सूरज एस्टेट डेवलपर्स के शेयरों में आज 18 सितंबर को 0.24 फीसदी की तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 778.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 3,453 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 842 रुपये और 52-वीक लो 256 रुपये है।