Get App

Suraj Estate Developers Share: 6 महीने में 176% का शानदार रिटर्न, LIC म्यूचुअल फंड ने खरीदे शेयर

Suraj Estate Developers एक प्रतिष्ठित रियल एस्टेट डेवलपर है, जिसका हाई क्वालिटी वाले प्रोजेक्ट्स देने का एक मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड है। इस शेयर ने पिछले 6 महीने में 176 फीसदी का मजबूत रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 135 फीसदी चढ़े हैं

Shubham Singh Thakurअपडेटेड Sep 18, 2024 पर 5:13 PM
Suraj Estate Developers Share: 6 महीने में 176% का शानदार रिटर्न, LIC म्यूचुअल फंड ने खरीदे शेयर
रियल एस्टेट कंपनी सूरज एस्टेट डेवलपर्स लिमिटेड के शेयरों में LIC म्यूचुअल फंड-फ्लेक्सी कैप फंड ने खरीदारी की है।

रियल एस्टेट कंपनी सूरज एस्टेट डेवलपर्स लिमिटेड (Suraj Estate Developers) के शेयरों में LIC म्यूचुअल फंड-फ्लेक्सी कैप फंड ने खरीदारी की है। यह कंपनी री-डेवलपमेंट में स्पेशलाइजेशन के साथ साउथ सेंट्रल मुंबई (SCM) मार्केट पर फोकस्ड है। सूरज एस्टेट डेवलपर्स के शेयरों में आज 18 सितंबर को 0.24 फीसदी की तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 778.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 3,453 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 842 रुपये और 52-वीक लो 256 रुपये है।

LIC MF ने खरीदे Suraj Estate के 283616 शेयर

NSE पर उपलब्ध बल्क डील डेटा के अनुसार LIC MF- फ्लेक्सी कैप फंड ने 17 सितंबर 2024 को सूरज एस्टेट डेवलपर्स के 283616 शेयर खरीदे। यह खरीदारी 758.89 रुपये की औसत कीमत पर की गई है।

हाल ही में कंपनी ने घोषणा की थी कि उसने इक्विटी शेयरों और वारंट के प्रेफरेंशियल इश्यू के माध्यम से 500 करोड़ रुपये जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी हासिल कर ली है। शेयरधारकों ने इक्विटी शेयरों और कनवर्टिबल वारंट के प्रेफरेंशियल इश्यू के माध्यम से कंपनी द्वारा लगभग 500 करोड़ रुपये की प्रस्तावित फंड जुटाने को भारी बहुमत से मंजूरी दी है। हालांकि, इसे वैधानिक अधिकारियों की मंजूरी की जरूरत होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें