बाजार का टेक्निकल सेटअप समझाते हुए Kedianomics के फाउंडर सुशील केडिया ने कहा कि मार्केट में इस समय निफ्टी नशा है। वहीं, बैंक निफ्टी भांग है। ऐसे में अगर आपको सुख और समृद्धि चाहिए तो इंडिविजुअल सेक्टर और स्टॉक्स पर फोकस करें। निफ्टी और बैंक निफ्टी बड़ी गिरावट के बाद मामूली रिबाउंड दे रहे हैं। इस समय निफ्टी और बैंक निफ्टी में दम नहीं है। दीवाली में भांग पीने से बचें और निफ्टी-बैंक निफ्टी को छोड़कर स्टॉक स्पेसिफिक नजरिया आपनाएं।
