Get App

मार्केट में इस समय निफ्टी नशा है और बैंक निफ्टी भांग, सुख-समृद्धि चाहिए तो चुनिंदा सेक्टर और शेयरों पर करें फोकस : सुशील केडिया

सुशील का कहना है की अब रेलवे, सरकारी बैंक और डिफेंस शेयर फिर से नई तेजी की तैयारी में दिख रहे हैं। एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक में अस्थाई रिबाउंड है ये दोनों और बुरी तरह से गिरेंगे। सरकारी बैंक और डिफेंस शेयर फिर से नई तेजी की तैयारी में दिख रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 15, 2024 पर 12:17 PM
मार्केट में इस समय निफ्टी नशा है और बैंक निफ्टी भांग, सुख-समृद्धि चाहिए तो चुनिंदा सेक्टर और शेयरों पर करें फोकस : सुशील केडिया
शुगर सेक्टर में Balrampur Chini को छोड़ दूसरे शुगर शेयर सुशील को पसंद हैं। उनका मानना है कि शुगर शेयर यहां से दो-तीन गुना हो सकते हैं

बाजार का टेक्निकल सेटअप समझाते हुए Kedianomics के फाउंडर सुशील केडिया ने कहा कि मार्केट में इस समय निफ्टी नशा है। वहीं, बैंक निफ्टी भांग है। ऐसे में अगर आपको सुख और समृद्धि चाहिए तो इंडिविजुअल सेक्टर और स्टॉक्स पर फोकस करें। निफ्टी और बैंक निफ्टी बड़ी गिरावट के बाद मामूली रिबाउंड दे रहे हैं। इस समय निफ्टी और बैंक निफ्टी में दम नहीं है। दीवाली में भांग पीने से बचें और निफ्टी-बैंक निफ्टी को छोड़कर स्टॉक स्पेसिफिक नजरिया आपनाएं।

रेलवे, सरकारी बैंक और डिफेंस शेयर नई तेजी की तैयारी में

सुशील का कहना है की अब रेलवे, सरकारी बैंक और डिफेंस शेयर फिर से नई तेजी की तैयारी में दिख रहे हैं। इस सेक्टरों के अच्छे शेयरों में खरीदारी करने और लॉर्ज कैप में बिकवाली करने का महौल बन गया है। हमें इस रणनीति पर काम शुरू कर देना चाहिए।

फार्मा शेयरों में मुनाफावसूली की सलाह

सब समाचार

+ और भी पढ़ें